वर्ली हिट एंड रन मामले में मिहिर के खून और पेशाब के नमूने को फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए

मुंबई, 12 जुलाई 

वर्ली हिट एंड रन मामले में पुलिस ने आरोपित मिहिर राजेश शाह और ड्राइवर बिदावत से आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की है।दोनों ने पूछताछ के दौरान पुलिस के सामने पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया है। मिहिर के खून और पेशाब के नमूने को फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं।दोनों ने स्वीकार किया है कि इस घटना में मृत महिला कावेरी नाखवा को नशे में धुत्त होकर करीब डेढ़ किलोमीटर तक मर्सिडिज गाड़ी से घसीटा था। इसके बाद महिला का शव गाड़ी रोककर अलग किया और फिर महिला के शव पर गाड़ी चलाते हुए मौके से फरार हो गए।

इस मामले की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि इस मामले में आरोपित मिहिर राजेश शाह और उसके ड्राइवर बिदावत को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में मिहिर शाह ने दोनों आरोपितों ने जुहू के होटल में शराब पीने के लिए मलाड के साईप्रसाद बार एंड रेस्टोरंट से पांच केन बीयर खरीदी। इन्होंने हादसे से पहले कार में बीयर पी। इसके बाद वर्ली में मिहिर की मर्सिडिज गाड़ी ने दुपहिया वाहन को ठोकर मार दी। इस घटना के बाद महिला कार के बोनट में फंस गई और मिहिर नशे की हालत में करीब डेढ़ किलोमीटर तक उसी रफ्तार में गाड़ी चलाता रहा। उसने जब कार रोकी तो महिला को गाड़ी के बोनट में फंसी हुई देखा, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी।

इसके बाद मिहिर और ड्राइवर दोनों ने मिलकर महिला के शव को गाड़ी से अलग किया और फरार हो गया। इसके बाद ड्राइवर ने इस घटना की जानकारी मिहिर के पिता राजेश शाह को दी। इसके बाद मिहिर शाहपुर भाग गया, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इस हादसे के चश्मदीदों समेत करीब 14 लोगों के बयान दर्ज किए हैं।