सरायकेला में हत्यारोपित और गवाह सुभाष प्रामाणिक को मारी गोली, टीएमएच में भर्ती

सरायकेला , 27 अगस्त 

सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सालडीह बस्ती में मंगलवार की अहले सुबह सुभाष प्रमाणिक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। आनन-फानन में सुभाष को टीएमएच ले जाया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार अपराधियाें ने सुभाष को तीन गोली मारी है। बताया जाता है कि सुभाष मंगलवार की सुबह अपने घर के पास पास टहल रहा था। इसी दौरान पैदल पहुंचे छह अपराधियों ने सुभाष पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें सुभाष के कंधे में गोली लगी। घटना की सूचना पर जबतक पुलिस मौके पर पहुंची तबतक सभी अपराधी फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा बरामद किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि सुभाष कृष्णा गोप हत्याकांड का गवाह है। वह गम्हरिया के सतवाहिनी में गत वर्ष हुए ट्रिपल मर्डर और बाबू गोप हत्याकांड का नामजद आरोपित भी है।