राज्य के दृष्टिबाधित छात्र छात्राओं को आधुनिक रूप से सशक्त बनाने की हुई शुरुआत

राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ झारखंड शाखा, बेनेटेक बुक शेयर और एम जंक्शन सर्विस लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में राज्य के दृष्टिबाधित दिव्यांग छात्र छात्राओं को पढ़ने लिखने के लिए तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की शुरुआत की गई है। इस क्रम में चान्हो स्थित अमरज्योति नेत्रहीन विद्यालय में नेत्रहीन छात्र छात्राओं को एंड्रॉयड मोबाइल, पोर्टेबल कीबोर्ड, ओटीजी केबल का वितरण एम जंक्शन सर्विस लिमिटेड के कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR ) प्रमुख पिया नंदिनी के द्वारा किया गया। साथ ही राज्य के दिष्टिबाधित छात्र छात्राओं के लिए ऐसी योजनाओं को झारखंड राज्य नेत्रहीन विद्यालयों, महाविद्यालयों समावेशी शिक्षा के छात्र छात्राओं को डिजिटल लिटरेसी से जोड़ने के लिए हम सब प्रयासरत है। साथ ही बेनेटेक बुक शेयर India, अफ्रिका Country के हेड ने बताया की, इस तरह के प्रशिक्षण के माध्यम से बच्चों को आधुनिक उपकरण के साथ लिखना पढ़ना के साथ स्कूल के शिक्षकों को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ताकी वह दृष्टिवाधित छात्र-छात्राओँ को सुगमपूर्ण शिक्षा दे सके. साथ ही राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ झारखण्ड शाखा को धन्यवाद देते हुए बताया की, इसके माध्यम से ही राज्य में हमलोगों ने ज्योती परियोजना के अन्तरगत कार्य करने की शुरूवात की है. वहीं राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ के समन्वयक अरुन कुमार सिंह ने बताया की, राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ के बेनरतले राज्य में दृष्टिवाधित दिव्यांगजनों के लिए बने कानून, शिक्षा, रोजगार के लिए राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ शंघर्षरत्न है. साथ ही यह भी बताया कि राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ के महासचीव 50 वर्षों से भी ज्यादा समय से दृष्टिवाधित दिव्यांगजनों के लिए कानूनी लड़ाई लड़ते आ रहे हैं. ओर दिव्यांगजनों के लिए, बने कानूनों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रहे हैं. चाहे वे PWD act 1995 हो या RPWD 2016 अधिनियम में भी इनका महत्वपूर्ण भूमिका रही है.