पंजाब में कई जगहों पर (एनआईए) की छापेमारी, जानिए किस मामले में हुआ एक्शन

TAASIR :–NEERAJ -13  SEPT

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को पंजाब के कई हिस्सों में छापेमारी की. ये छापेमारी पंजाब के मोगा, अमृतसर ,गुरदासपुर , जालंधर में हुई. ये छापेमारी कनाडा के ओटावा स्थित भारतीय हाई कमीशन में खालिस्तान समर्थक के हमले के मामले में हुई. एनआईए ने इस मामले में पिछले साल जून में केस दर्ज किया था. इस मामले में पंजाब के खंडूर साहिब से निर्दलीय संसद अमृत पाल सिंह का साला अमर जोत सिंह आरोपी है .एनआईए ने एफआईआर में लिखा है कि मार्च 2023 में कनाडा के ओटावा स्थित भारतीय हाई कमीशन पर खालिस्तान समर्थकों ने धरना प्रदर्शन किया था, जिसमें भारत विरोधी नारे लगाना, कमीशन की दीवार पर खालिस्तानी झंडे लगाना और हैंड ग्रेनेड फेंकना शामिल था. पिछले साल ओटावा स्थित उच्चायोग पर हमले के बाद भारत और कनाडा के संबंधों में दरार आ गई थी. मामला इतना बढ़ गया था कि भारत ने सुरक्षा का हवाला देते हुए कनाडा से अपने 41 राजनयिक वापस बुला लिए थे, जिसके जवाब में कनाडा ने भी अपने राजनयिक वापस बुला लिए थे. कुछ समय बाद दोनों देशों के संबंध सामान्य हो गए थे. यह विरोध-प्रदर्शन कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का दोष भारत पर मढ़ने की कोशिश के बाद भड़के थे. इसके बाद से दोनों देशों के रिश्तों में काफी तनाव आ गया था. गौरतलब है कि निज्जर की जून में ब्रिटिश कोलंबिया में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. खालिस्तान समर्थक निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाते हुए विभिन्न स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किए गए, जिसमें कनाडा, ब्रिटेन और अमेरिका के दूतावास शामिल थे