TAASIR :–NEERAJ -12 SEPT
पटना, गुरुवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में बिहार सरकार के माननीय ऊर्जा मंत्री श्री बिजेंद्र प्रसाद यादव एवं माननीय परिवहन मंत्री श्रीमती शीला मंडल ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक पहल की। इस मौके पर पार्टी के वरिय नेता प्रो0 नवीन आर्या चंद्रवंशी एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री अरविन्द निषाद मौजूद रहे। इस दौरान माननीय ऊर्जा मंत्री श्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश और बंगाल की तुलना में बिहार के लोगों को सस्ती बिजली मिल रही है। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को प्रतिवर्ष लगभग 15 हजार करोड़ की सब्सिडी दी जाती है लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को इन विषयों का ज्ञान नहीं है। जानकारी के अभाव में राजद के नेतागण नीतीश सरकार पर निराधार आरोप लगाते है। माननीय मंत्री ने कहा कि बिहार पहला राज्य है, जहां राजकोष के खजाने से पैसे की लूट हो गई थी इसलिए राजद नेताओं को भ्रष्टाचार पर उपदेश देने से बचना चाहिए। वर्ष 2005 से पहले बिहार में सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य की क्या स्थिति थी यह जगजाहिर है लेकिन आज बिहार विकास के नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। विपक्ष को बिहार का विकास दिखाई नहीं देता है। साथ ही उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की कृपा से तेजस्वी यादव को 2 बार उप-मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला। माननीय परिवहन मंत्री श्रीमती शीला मंडल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने राजद को सबक सिखाने का काम किया। विपक्ष के झूठ और दुष्प्रचार को जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी। श्रीमती शीला मंडल ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने विगत 19 वर्षों के शासनकाल में महिलाओं को शैक्षणिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का काम किया। श्रीमती शीला मंडल ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण लिए नीतीश सरकार सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों के परिचालन को बढ़ावा दे रही है।