संजय झा ने रेल मंत्री को सौंपा ज्ञापन, नीतीश के नेता ने वंदे भारत ट्रेन चलाने सहित उत्तर बिहार के लिए की 19 मांग

TAASIR :–NEERAJ -13  SEPT

बिहार में रेल नेटवर्क के विस्तार और नई रूटों पर ट्रेनों के परिचालन की मांग को लेकर जदयू सांसद संजय झा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से को ज्ञापन दिया है. संजय झा ने शुक्रवार को बताया कि दिल्ली में रेल मंत्री से मुलाकात कर उत्तर बिहार में रेल नेटवर्क और ट्रेनों की संख्या बढ़ाने तथा यात्री सुविधाओं के विस्तार के लिए एक ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि इसमें जयनगर-दरभंगा रेलखंड के दोहरीकरण, ट्रेन संख्या 12141 (लोकमान्य तिलक टर्मिनल से पाटलिपुत्र) के दरभंगा होते हुए जयनगर तक विस्तार और सकरी जंक्शन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत काम के अग्रिम समापन सहित 19 मांगें शामिल हैं। माननीय रेल मंत्री ने इन मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया है। संजय झा ने कहा कि हमारा मानना है कि उत्तर बिहार में रेल नेटवर्क एवं सुविधाओं का विस्तार होने पर न केवल करोड़ों लोगों के लिए आवागमन सुगम होगा, बल्कि पिछड़े जिलों में विकास की रफ्तार और तेज होगी। दरअसल रेल मंत्रालय द्वारा बिहार में कई नई ट्रेनों की सौगात दी गई है. इसमें 15 सितम्बर को बिहार होकर गुजरने वाली कई वंदे भारत की शुरुआत हो रही है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसमें पटना-टाटानगर, भागलपुर- हावड़ा और गया- हावड़ा के साथ ही बैद्यनाथ धाम -वाराणसी के बीच वन्दे भारत की शुरुआत होगी. चारों ट्रेनें बिहार के कई शहरों से होकर गुजरेगी. इस बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर अब संजय झा ने उत्तर बिहार के कई प्रमुख रूटों के लिए ट्रेन सेवाओं को विस्तार देने की मांग की है. संजय झा को इसी वर्ष जदयू ने राज्यसभा भेजा है. साथ ही वे जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में पार्टी की अहम जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. अब उत्तर बिहार को खासकर दरभंगा के इलाकों के लिए ट्रेन सेवाओं को बेहतर करने के लिए उन्होंने रेल मंत्री को 19 मांगों वाला ज्ञापन दिया है. संजय झा की ओर से उत्तर बिहार के लिए सहरसा-कटरा भाया झंझारपुर वंदे भारत ट्रेन चलाने की भी मांग की गई है. इसके अतिरिक्त कई अन्य ट्रेनों के विस्तार, विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव सहित लाइन दोहरीकरण का मामला शामिल है.