मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,11सितंबर:कमजोर वर्ग के सामाजिक -राजनीतिक कार्यकर्ताओं के उपर हमले पर रोक लगाओ अरवल जिले के करपी प्रखंड अंतर्गत छक्कन बिगहा के रहने वाले भाकपा-माले नेता सुनील चंद्रवंशी की हत्या अपराधियों ने उस वक्त कर दिया,जब वे करपी माले कार्यालय से 9 सितंबर के शाम को अपने घर लौट रहें थें.करपी इमामगंज सड़क पर कोचहासा गांव के नजदीक उन्हें गोली मारी दी गई.सामाजिक न्याय आंदोलन, बिहार के सुबोध यादव ने माले नेता की हत्या पर आक्रोश व्यक्त करते हुए हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी और हत्या के कारणों का उद्भेदन करने की मांग जिला प्रशासन से की है.
सुनील चंद्रवंशी की हत्या के खिलाफ अरवल बंद के प्रति अपना समर्थन जताते हुए कहा कि बिहार की भाजपा -जदयू की सरकार आम आदमी को सुरक्षा प्रदान करने में विफल है.रोज ब रोज बिहार में राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्याएं हो रही है.कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है.बिहार पुलिस अपराधियों से सांठगांठ कर सिर्फ अवैध वसूली करने में लगी रहती है.
सुनील चंद्रवंशी के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना रखते हैं.बिहार सरकार पीड़ित परिवार को 20लाख रुपए मुआवजा प्रदान करे.साथ ही परिजनों सहित अन्य ग्रामीणों की सुरक्षा की गारंटी करे.क्योंकि इमामगंज और आसपास के इलाके काफी संवेदनशील रहा है.पहले भी छक्कन बिगहा के मछली मारते नौजवानों की हत्या अपराधियों ने की थी.