कुश्ती से संन्यास लेकर राजनीति में उतरीं विनेश फोगाट ने जुलाना विधानसभा सीट से जीत दर्ज की.

     TAASIR :–NEERAJ – 08, Oct

कुश्ती के मैट से राजनीति के मैदान पर उतरीं विनेश फोगाट अब विधायक बन गई हैं. विनेश फोगाट ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के जरिये राजनीति में धमाकेदार एंट्री की है. कुश्ती से संन्यास लेकर कांग्रेस ज्वाइन करने वालीं विनेश फोगाट ने जुलाना सीट से जीत दर्ज की. उन्होंने भाजपा के कैप्टन योगेश कुमार बैरागी को 6 हजार से अधिक वोट से हराया, जिसकी ऑफीशियल घोषणा होनी बाकी है. महिला पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में फाइनल में पहुंचने के बाद 100 ग्राम अतिरिक्त वजन के चलते डिसक्वालिफाई हो गई थीं. उन्होंने हरियाणा चुनाव में ऐसी कोई गलती नहीं की, जिससे विरोधी को फायदा मिले. वैसे, विनेश फोगाट का नाम जब भी आता है तो उनके ओलंपिक में परफॉर्मेंस, भाजपा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने के साथ-साथ लाइफ स्टाइल की बात होती है. खासकर जब से उन्होंने राजनीति में एंट्री की तब से लोग उनकी संपत्ति के बारे में जानना चाहते हैं. विनेश फोगाट चुनाव से पहले एफिडेविड में बताया था कि उनकी कमाई पांच साल में घटती गई है. पिछले वित्तीय वर्ष में विनेश फोगाट की कमाई 13.85 लाख रुपए थी. यह उनके 2019-20 की कमाई (24.06 लाख) से तकरीबन आधी है. साल 2020-21 में विनेश की कमाई 17.41 लाख थी, जो 2021-22 में 18.42 लाख रही. 2022-23 में यह कमाई 20.51 रही, जो 2023-24 में 13.85 लाख पहुंच गई. 30 वर्षीय विनेश फोगाट ने अपने एफिडेविड में बताया था कि उनकी कुल संपत्ति करीब 3.67 करोड़ रुपए की है. इसमें 1.67 करोड़ की चल संपत्ति और 2 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति शामिल है. चुनाव से पहले उनके पास 1.95 लाख रुपए कैश था, जबकि उनके बैंक में 40 लाख रुपए जमा थे. विनेश के पास खरखोदा गांव में घर है, जिसकी कीमत 2 करोड़ के करीब है.