न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, भारत में पहली बार जीती टेस्ट सीरीज

TAASIR :–NEERAJ – 26, Oct

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा, जिसके चलते उसने ये टेस्ट सीरीज भी गंवा दी है. न्यूजीलैंड ने सीरीज में इतिहास रचते हुए 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. वहीं, ये पहला मौका है जब न्यूजीलैंड ने भारत को उसी के घर में टेस्ट सीरीज में हराया है. इसी के साथ टीम इंडिया का भारत में लगातार टेस्ट सीरीज जीतने का सिलसिला भी टूट गया है. टीम इंडिया को ये हार काफी चुभने वाली है. दरअसल, भारत ने 12 साल के बाद अपने घर पर टेस्ट सीरीज गंवाई है. इससे पहले इंग्लैंड ने 2012-13 के भारत दौरे पर टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में हराया था. इसके बाद से ही भारतीय टीम का अपने घर पर दबदबा था. उसने लगातार 18 सीरीज जीती थीं, लेकिन अब ये जीत का सफर थम गया है. वहीं, रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने अपने घर पर चौथा टेस्ट मैच गंवाया है. वह अब भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं. न्यूजीलैंड की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, जो सही भी साबित हुआ. न्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली पारी में 259 रन बनाने में कामयाब रही थी. इसके जवाब में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 156 रन ही बना सकी थी. इस दौरान कोई भी बल्लेबाज 40 रन का भी आंकड़ा नहीं छू सका. इसके बाद न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में भी कमाल का प्रदर्शन किया और 255 रन बनाए. ऐसे में टीम इंडिया को ये मैच जीतने के लिए 359 रनों का टारगेट मिला था. लेकिन यशस्वी जायसवाल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज इस पारी में भी ज्यादा देर नहीं टीक सका, जिसके चलते भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा. वह अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 245 रन ही बना सकी और टारगेट से 113 रन दूर रह गई.