भारतीय सीमा में बांग्लादेशी तस्करों ने बीएसएफ जवान पर किया हमला, जवाबी कार्रवाई में एक घुसपैठिया ढेर

         TAASIR :–NEERAJ – 08, Oct

भारतीय सीमा में घुसे बांग्लादेश के तस्करों ने एक बीएसएफ जवान पर हमला कर दिया। इसके बाद जब सेना की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई, तो एक घुसपैठिया ढेर हो गया। बताया गया कि बांग्लादेशी तस्करों ने त्रिपुरा के सलपोकर के सीमावर्ती इलाकों में घुसपैठ करने की कोशिश की थी अधिकारियों के मुताबिक धारदार हथियारों से लैस बांग्लादेशी तस्कर भारत में प्रतिबंधित सामग्री की तस्करी करना चाहते थे। समूह में कुल 12 से 15 तस्कर शामिल थे। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ जवान ने तस्करों को देखा तो अन्य जवानों को बुलाया। तभी एक जवान पर तस्करों ने हमला कर दिया। तस्करों ने बीएसएफ जवान को घेरकर उस पर तेज धार वाले हथियार से हमला किया और उसे पकड़ लिया। जिससे वह नीचे गिर गया। इसके बाद अपनी जान बचाने के लिए जवान ने अपने सर्विस हथियार से दो राउंड फायरिंग की और इसके बाद अन्य बदमाश बांग्लादेश भाग गए। बताया गया कि इलाके की जांच करने पर एक बांग्लादेशी तस्कर मृत पाया गया। हाथापाई में बीएसएफ जवान की राइफल का बट क्षतिग्रस्त हो गया और उनके बाये हाथ पर कट, गर्दन पर चोट और अंदरूनी चोटें आईं। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। अगस्त में भी बंगाल के मालदा जिले में सीमा के पास तस्करों ने बीएसएफ के जवानों पर हमला बोल दिया था। जवानों ने जवाबी कार्रवाई में एक बांग्लादेशी तस्कर को ढेर कर दिया था। मध्यरात्रि के समय जवान ने भारत की तरफ से बांग्लादेश की ओर सिर पर सामान लादकर ले जा रहे पांच- छह बदमाशों की आवाजाही देखी। जवान ने पीछा कर बदमाशों को रूकने के लिए ललकारा था। लेकिन बदमाशों ने चुनौती को नजरअंदाज किया और इसी बीच सरकंडा घास में छिपे पांच- छह बदमाशों के एक अन्य समूह ने जवान पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया था। अपनी जान को खतरा देख जवान ने आत्मरक्षा में बांग्लादेशी तस्करों की तरफ एक राउंड फायर किया था।