मोस्ट वॉन्टेड बन गया लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल, 10 लाख का इनाम घोषित; (एनआईए) का बड़ा एक्शन

 TAASIR :–NEERAJ – 25, Oct

लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर एनआईए ने शिकंजा कसा है। एनआईए ने लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। जानकारी के अनुसार, अनमोल बिश्नोई पर बड़ी कार्यवाई करते हुए एनआईए ने अनमोल बिश्नोई को मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल कर दिया है। एनआईए ने अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख का इनाम भी घोषित किया है। अनमोल बिश्नोई का नाम बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में भी आया है। भानु के नाम से मशहूर अनमोल बिश्नोई फर्जी पासपोर्ट पर भारत से भाग गया था। पिछले साल उसे केन्या और इस साल कनाडा में देखा गया था। अनमोल बिश्नोई 2022 में पंजाब के सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल था। उसके खिलाफ 18 मामले दर्ज हैं। इससे पहले मुंबई पुलिस ने 15 अप्रैल को सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के सिलसिले में उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था। दरअसल, अनमोल बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर इस घटना की जिम्मेदारी ली थी। बता दें, कनाडा और US में बैठकर अनमोल बिश्नोई लॉरेन्स गैंग को भी चला रहा है। मुंबई पुलिस ने कहा कि अनमोल बिश्नोई उन शूटर्स के संपर्क में भी था, जिन्होंने 12 अक्टूबर को NCP नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी थी। पुलिस ने कहा कि अनमोल बिश्नोई आरोपियों के सीधे संपर्क में था और कनाडा व अमेरिका से अपना काम करते हुए आरोपियों के संपर्क में रहने के लिए सोशल मीडिया ऐप स्नैपचैट का इस्तेमाल करता था।