TAASIR :–NEERAJ – 24, Oct
मुंबई पुलिस ने बुधवार को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी भरा मैसेज भेजने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है. मुंबई की वर्ली पुलिस ने उसे झारखंड के जमशेदपुर से गिरफ्तार किया है. पिछले हफ्ते मुंबई ट्रैफिक पुलिस को सलमान को लेकर एक धमकी भरा मैसेज मिला था और उसमें 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी. अब जमशेदपुर की स्थानीय पुलिस की मदद से मैसेज भेजने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वर्ली पुलिस की एक टीम हिरासत में लिए गए शख्स से पूछताछ कर रही है. उसे आगे की कार्रवाई के लिए मुंबई लाया जाएगा. मुंबई ट्रैफिक पुलिस की व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि धमकी भरा मैसेज झारखंड के एक नंबर से भेजा गया था. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें झारखंड भेजीं. अभिनेता सलमान खान को धमकी भरा मैसेज भेजने वाले शख्स की तलाश में मुंबई पुलिस ने झारखंड में उस नंबर को ट्रैक किया. आरोपी जमशेदपुर का रहने वाला सब्जी विक्रेता है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान शेख हुसैन शेख मौसिन के रूप में हुई है. आरोपी की उम्र 24 साल है और वह जमशेदपुर में सब्जी बेचता है. इससे एक दिन पहले अधिकारियों ने बताया था कि पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया हुआ है. लेकिन मुंबई ट्रैफिक पुलिस को उसी मोबाइल फोन नंबर से माफीनामा मिला. अभिनेता सलमान खान को इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जान से मारने की धमकी मिली थी. गिरोह के संदिग्ध सदस्यों ने इस साल अप्रैल में अभिनेता के बांद्रा स्थित घर के बाहर गोलीबारी की थी. कुछ महीने पहले नवी मुंबई पुलिस ने बिश्नोई गिरोह द्वारा सलमान खान की हत्या की साजिश का पर्दाफाश किया था. इस घटना के बाद अभिनेता की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. इस बीच सलमान के दोस्त और एनसीपी (अजीत) नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की भी मुंबई में सरेआम हत्या कर दी गई.