कोलकाता के लिए बिहार के 10 जिलों से कुल 62 खिलाड़ियों का चयन बिहार टीम में किया गया।*

TAASIR :–NEERAJ – 25, Nov
मुजफ्फरपुर: तक कोलकाता के सियालदाह शहर के पीएल रॉय इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाली सातवीं राष्ट्रीय सवात् (फ्रेंच बॉक्सिंग) चैंपियनशिप – 2024 के लिए बिहार के 10 जिलों से कुल 62 खिलाड़ियों का चयन बिहार टीम में किया गया है । यह चयन पांचवी बिहार राज्य सवात् चैंपियनशिप- 2024 के खिलाड़ियों के पदक के आधार पर किया गया हैं व कुछ खाली बचे सिटो पर ऑपन ट्रायल के माध्यम से भी बिहार टीम मे खिलाड़ियों को सामिल किया गया है। इस टीम मे मुजफ्फरपुर, वैशाली, पटना, सीतामढ़ी, दरभंगा, सारण, बेगूसराय, मधेपुरा, गया व पश्चिमी चंपारण समेत बिहार के 10 जिलों के खिलाड़ी शामिल है। सभी चयनित खिलाड़ियों को राज्य सवात् संघ, बिहार के सचिव शिहान ई० राहुल श्रीवास्तव के द्वारा चयन पत्र दिया गया। बिहार टीम मे चयनित खिलाड़ियों की सूची:* सब जूनियर* – सावी सिंह,  नंदिनी, अनन्या श्रीवास्तव,  कश्यप कौशिक, प्रीतम सिंह,  सूर्यांश देव मेहता, शाश्वत कौशिक, अली हसन, आयुष कुमार, मुदस्सिर अहमद, हाज़िक़ शमी, मयंक प्रभात, अद्वितीय अंश, रिधान झा कैडेट* – स्मिता भारती, दृष्टि, प्रियम कर्ण, प्रियांशी रीति, करुणा कुमारी, साहिल सिंह, श्रेयश जैसवाल, आशीष कुमार, अभिनव चौधरी, अक्षित राज गुप्ता, रेयान इरशाद जूनियर* – शिवानी, अनुष्का अभिषेक, अंशिका झा, पायल शर्राफ, तन्मय श्रीवास्तव व अंश राज यूथ* – अहमादी जिया, परिधि प्रिया, आयुष कुमार, सन्नी कुमार, आदित्य राज ठाकुर, आकाश पटेल, यश राज, आदित्य कुमार गौतम, नितिन कुमार, सिद्धार्थ वर्मा सीनियर* – उपासना आनंद, तन्नु श्री, रुबीना कुमारी, स्नेहा कुमारी, ज्योति कुमारी, नीतू कुमारी, नासिर फिरोज, दीपक कुमार, रोहित कुमार प्रजापति, काशिफ हुसैन, नितेश कुमार, सूरज कुमार, कुमार, हिमांशु राज, उमंग कुमार, हर्ष रंजन, आदित्य राज, शिवशंकर कुमार, मुहम्मद मजहर अंसारी व सन्नी कुमार है।