पटना में पेट्रोल- डीजल के दाम बढ़े, जान लीजिए अपने जिले में पेट्रोल- डीजल की कीमत

TAASIR :–NEERAJ – 27, Nov

बिहार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि हो गई है। पटना सहित कई शहरों में इनकी कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं।पटना में पेट्रोल 88 पैसे महंगा हो गया है। अब राजधानी में पेट्रोल 106.11 पैसे प्रति लीटर मिलेगा. तो डिजल के दाम में 83 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है , अब डीजल 92.92 रुपया प्रति लीटर मिलेगा।  गया 106.25, गोपालगंज 106.89, जहानाबाद 105.94, खगड़िया 105.68, मुजफ्फरपुर 106.06, रोहतास 106.45, सहरसा 106.14, सिवान 106.45, वैशाली 105.81 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल मिल रहा है. इसके अलावे अन्य जिलों में तेल सस्ता है. पटना के अलावा इन जिलों में डीजल महंगा है. गया 93.05, गोपालगंज 93.64, जहानाबाद 92.75, खगड़िया 92.49, मुजफ्फरपुर 92.85, रोहतास 93.23, सहरसा 92.93, सिवान 93.24 और वैशाली में 92.61 रुपया प्रति लीटर डीजल मिल रहा है. इसके अलावे अन्य जिलों में डीजल सस्ता है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के पीछे कई कारण हैं, जिनमें कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि, सरकार द्वारा लगाए गए कर और अंतरराष्ट्रीय बाजार की स्थिति शामिल हैं। इस वृद्धि का आम लोगों के जीवन पर काफी बुरा असर पड़ रहा है। खाद्य पदार्थों और अन्य वस्तुओं की कीमतें भी बढ़ रही हैं। सरकार को इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करना चाहिए और आम लोगों को राहत देने के उपाय करने चाहिए। देशभर में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, एंट्री टैक्स और राज्यों में वैट की दरें जोड़ने के बात तय होती हैं. दरअसल, राज्य सरकारें तेल की कीमतों पर अलग अलग वैट लगाती हैं, इस वजह से राज्यों में तेल (पेट्रोल और डीजल) की कीमतें अलग अलग होती हैं।