राजद सुप्रीमो लालू यादव हुए दिल्ली रवाना, कराएंगे स्वास्थ्य जाँच,

TAASIR :–NEERAJ – 29, Nov

राजद सुप्रीमो लालू यादव शुक्रवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए. वे नियमित स्वास्थ्य जाँच के सिलसिले में दिल्ली गये हैं.  इसके पहले इसी वर्ष सितम्बर  महीने में राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.  76 साल की आयु में लालू ने दिल से जुड़ी कुछ समस्याएं बताईं. इसके बाद मुंबई के अस्पताल में एंजियोप्लास्टी होने की खबर सामने आई थी. वहीं लालू यादव की बेटी रोहिणी ने पिता के लिए नवंबर, 2022 में किडनी दान किया था. सिंगापूर के अस्पताल में लालू ने किडनी प्रत्यारोपण कराया था.  लंबे समय तक बीमारी से जूझते रहे लालू ने बेटी रोहिणी और विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह के बाद किडनी ट्रांसप्लांट कराने पर हामी भरी थी. तब कई महीने तक लालू सिंगापूर में रहे थे. बाद में दिल्ली में रहकर स्वास्थ्य लाभ लिया था. वहीं अब एक बार फिर से वे नियमित स्वास्थ्य जाँच को लेकर दिल्ली गये हैं. दरअसल, लालू यादव कई किस्म की बिमारियों से घिरे बताए जाते हैं. इसे लेकर उनकी नियमित जाँच होती है. इसमें अधिकांश जाँच दिल्ली के अस्पतालों में ही होती है. वहीं लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती के आवास पर ही रहकर वे स्वास्थ्य लाभ लेते हैं.