TAASIR :–NEERAJ – 16, Nov
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार को नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा 2.0 का रिजल्ट जारी कर दिया. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी किया. इस परीक्षा में पास करने वाले नियोजित शिक्षक अब राज्य कर्मी बन जाएंगे. साक्षमता परीक्षा 2.0 ने सफल होने वाले अभ्यर्थियो में कक्षा 1 से 5 में 81.45 %, कक्षा 6 से 8 में 81.41%, कक्षा 9 से 10 में 84.20% और कक्षा 11 से 12 में 71.4 % शिक्षक पास हुए हैं. आनंद किशोर ने बताया कि सक्षमता परीक्षा 2.0 में कुल 80 हजार 713 शिक्षक इस परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से 65 हजार 716 पास हुए हैं. सक्षमता परीक्षा 2.0 में पास शिक्षकों का प्रतिशत 81.42 फीसदी रहा है. वहीं सक्षमता परीक्षा फेज-3 के लिए 26 से 31 दिसंबर के बीच होगी. 25 नवंबर को विज्ञापन जारी किया जाएगा. वहीं STET परीक्षा का रिजल्ट अगले हफ्ते जारी किया जाएगा. रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.bsebsakshamta.com पर क्लिक कर सक्षमता परीक्षा 2.0 का पूरा परिणाम देख सकते हैं. जल्ट देखने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bsebsakshamta.com पर जाएं. इसके बाद होमपेज BSBE सक्षमता परीक्षा 2.0 Result PDF Link पर क्लिक करें. तीसरे चरण में Link ओपन होने पर अपना रोल नंबर, रोल कोड और डेट ऑफ बर्थ डालें. उसके बाद डिटेल्स भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें. इन चार चरणों के बाद स्क्रीन पर रिजल्ट की PDF खुल जाएगी. इस तरह आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं. 59 विषयों की हुई परीक्षा : गौरतलब है कि सक्षमता परीक्षा 2.0 में अलग-अलग कक्षाओं के लिए सात श्रेणियों में कुल 59 विषयों की परीक्षा हुई थी. परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं थी. सक्षमता परीक्षा 2.0 के तहत पहली से पांचवीं में एक विषय, छठी से आठवीं तक 8 विषयों की परीक्षा हुई थी. वहीं नवमी से दसवीं तक में 19 विषयों और उच्च माध्यमिक यानी 11वीं से 12वीं तक में 31 विषयों की परीक्षा ली गई थी. अभ्यर्थी अपना पूरा परिणाम अपनी श्रेणियों के हिसाब से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.