मुंबई, 10 नवंबर
विक्रोली इलाके में चुनाव आयोग और पुलिस की टीम ने रविवार को एक कैश वेन में छह टन चांदी की ईंटें बरामद किया है। इस मामले की गहन छानबीन चुनाव आयोग और मुंबई पुलिस की टीम संयुक्त रुप से कर रही है।
पुलिस के अनुसार महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग की टीम पुलिस के साथ मिलकर हर क्षेत्र में नाकाबंदी कर रही है। रविवार को विक्रोली इलाके में चुनाव आयोग की टीम ने ब्रिंक्स कंपनी के कैश वेन को रोका और उसकी तलाशी ली। इस कैश वेन में कैश की बजाय चांदी की ईंटें मिली हैं। इसके बाद चुनाव आयोग और पुलिस की टीम कैश वेन पुलिस स्टेशन में लाया और उसे बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार वैन में साढ़े टन चांदी की ईंटें थी, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये हैं। यह चांदी किसकी है और किस उद्देश्य से कहां भेजी जा रही थी, इसकी छानबीन चुनाव आयोग और पुलिस की टीम कर रही है।