TAASIR :–NEERAJ – 06, Dec
पटना, शुक्रवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में बाबा साहेब डाॅ0 भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा, बिहार सरकार के माननीय मंत्री श्री अशोक चैधरी, माननीय विधान पार्षद सह पार्टी के कोषाध्यक्ष श्री ललन कुमार सर्राफ, माननीय विधान पार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’, माननीय विधान पार्षद सह पार्टी के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष श्री रवींद्र प्रसाद सिंह, प्रदेश महासचिव श्री अरविन्द कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह, प्रदेश प्रवक्ता श्री हिमराज राम, प्रदेश प्रवक्ता श्री नवल शर्मा, श्री हूलेश मांझी, छात्र प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री राधेश्याम, श्री पंकज कुमार सिंह, श्री राजकिशोर उर्फ कक्कू, श्री शिवशंकर निषाद, श्री चंदन पटेल, श्री मुन्ना चैधरी, श्रीमती कंचन माला, श्री दीनानाथ क्रांति सहित पार्टी के कई नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनके तैल्यचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर डाॅ0 अंबेडकर को श्रद्धापूर्वक नमन किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि डाॅ0 भीमराव अंबेडकर ने ‘शिक्षित बनो, संघर्ष करो, संगठित रहो’ का जो नारा दिया था उसको आत्मसात कर हमें एक बेहतर समाज के निर्माण का संकल्प लेना है। हमारी पार्टी और हमारे नेता माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार डाॅ0 अंबेडकर के सपनों को पूरा करने के लिए दिनरात तत्पर और समर्पित है। गत 19 वर्षों में हमारे नेता के सुधारात्मक प्रयासों से समाज के शोषितों एवं वंचितों के जीवन स्तर में सकारात्मक परिवर्तन आए हैं।