सोनू सूद आ रहे हैं बिहार, लहराएंगे ‘फतेह’ का झंडा, बॉलीवुड एक्टर ने किया बड़ा खुलासा

TAASIR :–NEERAJ – 07, Dec

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद बिहार आ रहे हैं. सोनू सूद ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया के माध्यम से इसका संकेत दिया. उन्होंने कहा कि ‘सोच रहा हूँ बिहार में आकर फतेह का झंडा लहरा दिया जाए । का क़हत हो भैया?’ सोनू सूद की इस घोषणा से यह तय है कि वे जल्द ही बिहार आने की योजना बना रहे हैं. उनका बिहार आना कई मायनों में खास है क्योंकि सोनू सूद की नई फिल्म आ रही है.सोनू सूद का बिहार आने का कार्यक्रम किस दिन का होगा और वे कहां आएंगे इसे लेकर उन्होंने फ़िलहाल कोई खुलासा नहीं किया है. लेकिन सोनू सूद निर्देशित पहली फिल्म ‘फतेह’ का टीजर ‘पुष्पा 2: द रूल’ के साथ आ गया है जो गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. ऐसे में उम्मीद है कि वे अपनी फिल्म फतेह के प्रमोशन के सिलसिले में पटना आ सकते हैं. कुछ दिनों पूर्व ही पुष्पा 2 के अभिनेता अल्लू अर्जुन भी पटना आए थे जिसमें हजारों की भीड़ जुटी थी. वहीं ‘फतेह’ का टीजर जारी होने पर सोनू सूद ने कहा कि “फतेह के साथ पहली बार निर्देशक की कुर्सी पर बैठना जुनून और उद्देश्य की यात्रा रही है. यह एक्शन गाथा डिजिटल दुनिया की छाया में लड़ी गई अनदेखी लड़ाइयों की ओर ध्यान आकर्षित करती है.” अब उन्होंने बिहार में इस फिल्म के प्रमोशन के लिए आने के संकेत दिए हैं. इसलिए उन्होंने विशेष बिहारी अंदाज में कहा है कि ‘सोच रहा हूँ बिहार में आकर फतेह का झंडा लहरा दिया जाए दरअसल, अल्लू अर्जुन के पटना में आकर ‘पुष्पा 2: द रूल’ का प्रमोशन करना बॉलीवुड को नई राह दिखाने वाला रहा है. अब्ब तक बिहार में आकर अपनी फिल्मों का प्रमोशन करने से बॉलीवुड के अदाकार बचते रहे हैं. ऐसे में अल्लू अर्जुन ने उस परिपाटी को तोड़ा और अब सोनू सूद भी बिहार आने के लिए तैयार दिख रहे हैं. सोनू सूद के अनुसार ‘फतेह’ साहस, दृढ़ता और साइबर अपराध के खिलाफ लड़ाई की एक मनोरंजक कहानी है. यह कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों द्वारा अनुभव किए गए साइबर अपराध के वास्तविक जीवन के उदाहरणों पर आधारित है. कोविड-19 महामारी के दौरान सोनू सूद ने मुंबई में फंसे बिहार, पूर्वांचल और पूर्वी राज्यों के लोगों की जमकर मदद दी थी. उनके सहयोग से बड़ी संख्या में बिहार के लोग अपने घरों तक लौटे थे. अब उसी कड़ी को जोड़ते हुए इसे रुपहले पर्दे पर फतेह के रूप में फिल्माया गया है. शक्ति सागर प्रोडक्शंस और ज़ी स्टूडियो द्वारा निर्मित, ‘फतेह’ में सोनू सूद जैकलीन फर्नांडीज, विजय राज और नसीरुद्दीन शाह के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए दिखाई देंगे.