लातेहार, 24 दिसंबर
पुलिस ने पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के उग्रवादी कैला यादव को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक पिस्तौल और गोली बरामद हुई है। गिरफ्तार उग्रवादी पलामू जिले के पाकी थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
लातेहार एसपी कुमार गौरव ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पीएलएफआई उग्रवादी कैला यादव लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र के डोंकी गांव के आसपास भ्रमणशील है और किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है। सूचना के बाद डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम गठित की गई और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे घर दबोचा। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक पिस्टल और सात गोलियां बरामद हुईं।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी लातेहार के अलावा पलामू, रामगढ़ और चतरा समेत कई अन्य जिलों में लगातार हिंसक घटनाओं को अंजाम दे रहा था। इसके खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्र में 20 से अधिक मामले दर्ज हैं।
उग्रवादी की गिरफ्तारी में डीएसपी भरत राम, इंस्पेक्टर दुलड़ चौड़े और थाना प्रभारी शशि कुमार समेत अन्य की भूमिका महत्वपूर्ण रही।