नई दिल्ली, 16 दिसंबर
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सोमवार को लोकसभा में शून्य काल में 1971 की भारत-पाकिस्तान युद्ध में मिली जीत पर देश को नमन किया और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार तथा सैन्य मुख्यालय से विजय दिवस से जुड़ी आईकॉनिक तस्वीर हटाए जाने का मुद्दा उठाया।
शून्य काल में प्रियंका गांधी ने कहा कि इंदिरा गांधी के महान नेतृत्व में आज ही के दिन भारतीय जनता के समर्थन से देश की सेना ने बांग्लादेश में पाकिस्तान का शासन खत्म किया। इस अवसर पर वे मुद्दे उठाना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों पर भारत सरकार को आवाज उठानी चाहिए और बातचीत करनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने सैन्य मुख्यालय से पाकिस्तानी सेना के समर्पण से जुड़ी आईकॉनिक तस्वीर हटाए जाने का मुद्दा उठाया। हालांकि उनको मिले 2 मिनट का समय पूरा हो जाने पर उन्हें बातचीत नहीं रखने देने को लेकर कांग्रेस सदस्यों ने शोर-शराबा किया और सदन से बहिर्गमन किया।
इससे पहले प्रियंका गांधी के नेतृत्व में संसद के मकर द्वार पर कांग्रेस नेताओं ने सैन्य मुख्यालय से पाकिस्तानी सेना के समर्पण से जुड़ी आईकॉनिक तस्वीर हटाए जाने के खिलाफ प्रदर्शन किया।