शाहिद कपूर की वेब सीरीज ‘फर्जी’ देखकर नकली नोट छापने वाले का गिरोह का खुलासा, तीन आरोपित गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक नगर रणविजय सिंह व सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने पुलिस लाइंस सभागार में प्रेस क्रांफेंस कर किया खुलासा

मुरादाबाद, 22 दिसम्बर 

पुलिस अधीक्षक नगर रणविजय सिंह व सिविल लाइन सर्किल के क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर ने रविवार को पुलिस लाइंस सभागार में प्रेस क्रांफेंस कर थाना मझोला पुलिस द्वारा जाली करेन्सी बनाने वाले गिरोह का खुलासा किया। थाना पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करके 2,74,550/-रूपये की जाली करेन्सी व जाली करेन्सी बनाने के उपकरणों को बरामद किया। पकड़े गए आरोपितों का कहना है कि फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर की ‘फर्जी’ वेब सीरीज देखकर नकली नोट छापने का तरीका सीखा, जिसके बाद हम लोग असली नोट को मशीन से प्रिन्ट करते हैं तथा स्कैनर से अन्य रुप रेखा असली नोट की तरह तैयार करते है।

एसपी सिटी ने बताया कि थाना मझोला पुलिस ने जयन्तीपुर चौकी क्षेत्रान्तर्गत ऊंचा टीला के पास स्थित एक मकान से जाली करेंसी बनाने के आरोप में थाना मझोला क्षेत्र के जयंतीपुर निवासी आदिल पुत्र अनवर अली उर्फ तन्जीबुल हसन, थाना बिलारी कोतवाली के राजा का सहसपुर निवासी मौ. नाजिम पुत्र शाह मौहम्मद, थाना मझोला क्षेत्र के जयंतीपुर नई आबादी निवासी शबाब अख्तर उर्फ राहुल पुत्र कासिम सिद्दिकी को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपितों के पास से 2,74,550/- रूपये की जाली करेन्सी के अलावा मौके से 13 शीट प्रिन्टेड व 3500/- रुपये असली , तीन मोबाइल, एक प्रिन्टर /स्कैनर मशीन, चार कागज कटर, स्टील के तीन पैमाने, दो चौकोर ट्रांसन्सपैरेन्ट शीशे, 16 ड्राइंगबुक, एक एक्सटेंशन बोर्ड, तीन ग्रीन टेप बरामद हुआ।

सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि हम लोगों को पैसो की सख्त जरूरत थी, हम लोगों ने अभिनेता शाहिद कपूर की फर्जी वेब सीरीज देखकर नकली नोट छापने का तरीका सीखा, जिसके बाद हम लोग असली नोट को मशीन से प्रिन्ट करते है तथा स्कैनर से अन्य रुप रेखा असली नोट की तरह तैयार करते है व पैमाने व कटर के माध्यम से कटिंग करके चमकीला टेप लगाकर तैयार किये गये नोटों को अन्य जनपदों व ग्रामीण इलाके में जगह-जगह असली के रुप में चलाते है। हम लोग इसी तरह पिछले कुछ दिन में दो तीन लाख रुपये असली के रूप में चला चुके हैं।

गिरफ्तार करने वाली टीम थाना मझोला इंस्पेक्टर मोहित कुमार, उपनिरीक्षक कुलदीप कुमार, सब इंस्पेक्टर शिवम पंवार, हेड कांस्टेबिल अमित चौधरी, कांस्टेबिल शिवम बरगोती, राहुल कुमार, हिमांशु, मोहित कुमार, रविंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।