धमाकेदार बल्लेबाजी के बाद साउथ अफ्रीका की घातक गेंदबाजी, अफगानिस्तान को 107 रन से हराया

TAASIR :–NEERAJ – 22, FEB

नेशनल क्रिकेट स्टेडियम कराची में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का तीसरा मैच अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया. साउथ अफ्रीका ने इस मैच को 107 रन से जीत कर इवेंट में अपने सफर का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया.  अफगानिस्तान को जीत के लिए 316 रन का बड़ा लक्ष्य मिला था लेकिन रहमत शाह को छोड़कर टीम का कोई भी बल्लेबाज साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के आगे नहीं टिक सका. रहमत शाह ने 92 गेंद पर 90 रन की पारी खेली. अफगान टीम 43.3 ओवर में सिर्फ 208 पर सिमट गई और मैच 107 रन के बड़े अंतर से हार गई. साउथ अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने 3, लुंगी एंगिडी और वियान मुल्डर ने 2-2 जबकि मार्को यानसेन और केशव महाराज ने 1-1 विकेट लिए. साउथ अफ्रीका के लिए रियान रिकल्टन ने शतकीय पारी खेली. वे चैंपियंस ट्रॉफी का अपना पहला मैच खेल रहे थे और पहले मैच में ही शतक लगाकर उन्होंने इस इवेंट में साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. ओपनिंग करने उतरे रिकल्टन ने 106 गेंद पर 1 छक्के और 7 चौके की मदद से 103 रन बनाए. वनडे करियर का ये उनका पहला शतक था. रियान रिकल्टन के अलावा साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान टेंबा बवुमा, रस्सी वानडर डुसेन और एडन मार्कराम ने अर्धशतक लगाया था. बवुमा ने 76 गेंद में 5 चौके लगाते हुए 58, वानडर डुसेन ने 46 गेंद में 1 छक्का और 6 चौके लगाते हुए 52 रन और मार्कराम ने 36 गेंद पर 6 चौके और 1 चौके की मदद से 52 रन बनाकर टीम का स्कोर 315 तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी.