TAASIR :–NEERAJ – 07, FEB
भारतीय टीम ने टी20 की तरह वनडे सीरीज की शुरुआत भी धमाकेदार अंदाज में की है. टीम इंडिया ने नागपुर में खेले गए पहले वनडे में इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारत की इस जीत में 5 खिलाड़ियों ने अहम रोल निभाया. गेंदबाजी में जहां डेब्यूटेंट हर्षित राणा और रवींद्र जडेजा ने कमाल किया वहीं बल्लेबाजी में एक दो नहीं बल्कि बैटर्स शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने गदर काटा. तीनों ने शानदार अर्धशतक लगाकर भारत को यादगार जीत दिलाई. गिल ने तीसरे नंबर पर उतरकर शानदार हाफ सेंचुरी जड़ी. गिल को शानदार पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया. दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल ने 19 रन के स्कोर पर विकेट गिरने के बाद क्रीज पर कदम रखा. तब भारतीय टीम इसी स्कोर पर 2 विकेट गंवाकर मुश्किल में थी. उन्होंने 96 गेंदों पर 87 रन बनाए जिसमें 14 चौके शामिल थे. गिल ने पहले श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर तीसरे विकेट पर 94 रन की साझेदारी की.इसके बाद उन्होंने अक्षर पटेल के साथ मिलकर 108 रन जोड़कर भारत को जीत के करीब ले गए. गिल ने तीसरे नंबर पर उतकर यह दिखा दिया कि वह कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं. चौथे नंबर पर उतरे श्रेयस अय्यर ने कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने 36 गेंदों पर 9 चौकों और 2 छकों की मदद से ताबड़तोड़ 59 रन बनाए. श्रेयस ने स्पिन गेंदबाजों का बखूबी समाना किया. उन्होंने शुभमन गिल के साथ मिलकर अहम साझेदारी की. उन्होंने 64 गेंदों पर 94 रन की साझेदारी गिल के साथ की. भारत को यहां बड़ी साझेदारी की जरूरत थी जो श्रेयस ने गिल के साथ निभाई. इसके बाद अक्षर पटेल ने बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया. अक्षर ने 47 गेंदों पर 52 रन की पारी खेलकर जीत में अपना अहम योगदान दिया. उन्होंने गिल के साथ 107 गेंदों पर 108 रन की पारी खेली. दोनों ने भारतीय टीम को जीत के मुहाने पर पहुंचाया. अक्षर ने बल्लेबाजी में एक मझे हुए बल्लेबाज की तरह टेम्परामेंट दिखाया.