फखर जमां चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका

TAASIR :–NEERAJ – 20, FEB

चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में करारी हार के बाद पाकिस्तान को और बड़ा झटका लगा है. पाकिस्तानी ओपनर फखर जमां चैंपियंस ट्रॉफी से ही बाहर हो गए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ फील्डिंग के दौरान फखर जमां चोटिल हो गए थे. उस मुकाबले में किसी तरह उन्होंने बल्लेबाजी जरूर की लेकिन वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. अब ये खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गया है. पाकिस्तान के लिए ये बहुत बुरी खबर है क्योंकि इस टीम को अगला मुकाबला भारत से खेलना है. फखर पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज हैं और अब वो नहीं रहेंगे तो पाकिस्तानी टीम पर और ज्यादा दबाव होगा. फखर जमां चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए. मैच की दूसरी गेंद पर ये खिलाड़ी गेंद के पीछे दौड़ा और इस दौरान उनके पैर में चोट लग गई. फखर काफी देर तक मैदान से बाहर रहे और जब वो मैदान पर वापस लौटे तो उनकी हालत सही नहीं लग रही थी. फखर जमां की इंजरी तब और बिगड़ गई जब पाकिस्तान ने उन्हें बल्लेबाजी के लिए भी भेज दिया. फखर जमां शॉट खेलते हुए कई बार दर्द से छटपटाते दिखे, नतीजा उनकी चोट और गंभीर हो गई. फखर जमां के बाहर होने के बाद अब पाकिस्तान पर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने का खतरा और गहरा गया है. दरअसल पाकिस्तान अपना पहला मैच हार चुका है और अगर वो 23 फरवरी को भारत के खिलाफ भी हार गया तो उसका चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना लगभग पक्का हो जाएगा. ऐसे में ग्रुप ए में भारत और न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में एंट्री हासिल कर लेगी. अब यहां सवाल ये है कि पाकिस्तान कैसे इन सब विपरीत हालातों से उबरेगा. पाकिस्तान 29 साल बाद आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है और अगर वो ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया तो ये रिजवान और उनकी टीम के लिए किसी शर्मिंदगी से कम ना होगा.