T20 मैच में झारखंड के एक और दृष्टिबाधित का अंतरराष्ट्रीय लेवल पर हुआ चयन

 

रांची, 13 फरवरी

T20 में झारखंड के एक और दृष्टिबाधित का अंतरराष्ट्रीय लेवल पर हुआ चयन हमें बताते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि अंतरराष्ट्रीय T20 मैच जो बांग्लादेश और भारत के बीच आगामी 20 फरवरी से बेंगलुरु में खेली जानी है उसमें झारखंड की एक और होनहार खिलाड़ी जो B- 3 कैटिगरी संजीव केरकेट्टा जो की रांची के चन्हो के ग्राम च
चटवाल के रहने वाले हैं संजीव का चयन नागेश ट्रॉफी (2024- 25) में 6 मैचों 392 रन बनाया जिसमें दो शतक भी लगाया है और झारखंड के तीसरे ऐसे खिलाड़ी होंगे जो दृष्टिबाधित क्रिकेट में झारखंड का नाम रोशन करने के लिए उपस्थित होंगे इसमें पहले b1 कैटिगरी के गोलू कुमार सुजीत मुंडा और अब B3 कैटिगरी के खिलाड़ी संजीव का अंतरराष्ट्रीय टीम में चयन हो गया है अंतरराष्ट्रीय टीम का चयन नागेश ट्रॉफी के तर्ज पर किया गया है जो की रणजी के पैटर्न पर चलती है जिस प्रकार दृष्टि वन लोग रणजी ट्रॉफी खेलने हैं और उनका चयन भारतीय टीम में होता है इस प्रकार दृष्टिबाधित जनों के लिए खिलाई जाने वाली प्रतियोगिता नागेश ट्रॉफी के नाम से जानी जाती है संजीव ने अपना सफलता और खुशी का इजहार करते हुए उन्होंने क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन झारखंड के गवर्निंग बॉडी के सभी सदस्यों को धन्यवाद करते हुए कहा कि उनका एकमात्र परिश्रम था परंतु जो भी आज मुकाम पर है बढ़ाने के लिए CABJ में बहुत सपोर्ट किया है और उनका हर जगह सपोर्ट करते है और ऐसे ही उनको खिलाड़ियों के लिए सपने संजोए रहते हैं राज सरकार और सामाजिक गनमैन व्यक्तियों से अनुरोध करता हूं कि हम जैसे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित और राज्य का नाम रोशन करने हेतु अपना योगदान प्रदान करें धन्यवाद