असम, मणिपुर समेत पूर्वोत्तर के राज्यों में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 5.6 की तीव्रता से कांपी धरती

TAASIR :–NEERAJ – 05, MAR

असम, मणिपुर समेत पूर्वोत्तर के कई राज्यों में भूकंप आने की खबर है. बताया जा रहा है कि भूकंप के ये झटके बुधवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे के आसपास महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.6 दर्ज की गई. हालांकि अभी तक कहीं से भी किसी भी प्रकार के जान या माल के नुकसान की सूचना नहीं है. भूकंप के ये झटके मणिपुर, असम और नागालैंड में महसूस किए गए. भूकंप आने के बाद लोग सहम गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. इस भूकंप का केंद्र  मणिपुर की राजधानी इंफाल से 10 किलोमीटर दूर बताया गया.बता दें कि हाल के दिनों में देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. पिछले महीने ही राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में भूकंप आया था. हालांकि इस भूकंप की तीव्रता काफी कम थी. जिससे जान या माल का नुकसान नहीं हुआ. दरअसल, 17 फरवरी की सुबह 5.36 बजे दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 4.0 दर्ज की गई. लेकिन इस भूकंप का असर 7-8 तीव्रता जैसे भूकंप जैसा महसूस किया गया. इसके बाद 28 फरवरी को भी असम में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. तब भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्कैल पर 5.0 दर्ज की गई थी. इस भूकंप का केंद्र मोरीगांव में जमीन के भीतर 16  किलोमीटर गहराई में था.बता दें कि हर साल दुनियाभर में सैकड़ों भूकंप आते हैं. इस साल की शुरुआत में तिब्बत में आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी. दरअसल, इसी 7 जनवरी की सुबह करीब 9.05 बजे चीन के कब्जे वाले तिब्बत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 7.1 दर्ज की गई थी. इस भूकंप का असर नेपाल से लेकर भारत तक महसूस किया गया था. भूकंप से तिब्बत में भारी तबाही मची थी और 100 से ज्यादा लोगों की जान भी गई थी. इस भूकंप का केंद्र नेपाल के लोबुचे से करीब 91 किमी दूर था.