गोलियों की तड़तड़ाहट से मची चीख-पुकार, रोंगटे खड़े कर देगा ‘केसरी चैप्टर 2’ का टीजर, छा गए अक्षय कुमार

TAASIR :–NEERAJ – 24, MAR

सुपरस्टार अक्षय कुमार फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ का टीजर आ गया है. सोमवार को मेकर्स ने इस टीजर को रिलीज कर दिया है. इसमें अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन करण सिंह त्यागी ने किया है. ‘केसरी चैप्टर 2’ फिल्म की कहानी अप्रैल 1919 में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की घटनाओं पर आधारित है. ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ का टीजर 1 मिनट 39 सेकंड का है. शुरुआती 30 सेकंड तक टीजर में कुछ नहीं दिखता, लेकिन गोलियों की तड़तड़हाट और लोगों की दिल दहला देने वाली चीख-पुकार सुनने को मिलती है. इसके बाद अक्षय कुमार की एंट्री होती है और वह लॉयर के गेटअप में नजर आते हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार ने सर सी शंकरन नायर का किरदार निभाया है, जो इस नेशनल ट्रैजडी के बाद ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ खड़े हुए निडर वकील थे. टीजर के आखिर में एक डायलॉग सुनाई देता है, ‘मत भूलो कि तुम अभी भी ब्रिटिश साम्राज्य के गुलाम हो.’ ‘केसरी चैप्टर 2’  के टीजर ने फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है. ‘केसरी चैप्टर 2’ फिल्म की कहानी पुष्पा पलट और रघु पलट की किताब ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ पर आधारित है. इस फिल्म के जरिए अक्षय कुमार एक बार दर्शकों को इम्प्रेस करने के लिए तैयार हैं. धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया कलेक्टिव ने ‘केसरी चैप्टर 2’ को प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा आर. माधवन और अनन्या पांडे भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ 18 अप्रैल 2025 को थिएटर्स में दस्तक देगी. टीजर से साफ हो गया कि यह देशभक्ति से लबरेज फिल्म होगी. इस फिल्म के अलावा अक्षय कुमार के पास इन दिनों ‘जॉली एलएलबी 3’, ‘हाउसफुल 5’ और ‘भूत बंगला’ जैसी हिंदी फिल्में हैं, जो एक के बाद एक थिएटर्स में दस्तक देंगी.