TAASIR :–NEERAJ – 19, MAR
राजद सुप्रीमो लालू यादव ईडी ऑफिस पहुंच गए हैं। लैंड फॉर जॉब मामले में आज ईडी लालू यादव से पूछताछ करेगी। बीते दिन ईडी ने राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव से पूछताछ की थी। दरअसल, लैंड फॉर जॉब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव से पूछताछ की। पटना स्थित ED कार्यालय में दोनों से अलग-अलग कमरों में घंटों सवाल-जवाब किए गए। वहीं आज इस मामले में ईडी राजद सुप्रीमो लालू यादव से पूछताछ करेगी। जानकारी अनुसार राबड़ी देवी करीब 4 घंटे तक पूछताछ के बाद दोपहर 2:45 बजे ED ऑफिस से बाहर निकलीं, जबकि तेजप्रताप से साढ़े 4 घंटे तक पूछताछ चली। ED ने राबड़ी देवी से लैंड फॉर जॉब मामले में राबड़ी देवी से छह मुख्य सवाल पूछे तेजप्रताप यादव को लैंड फॉर जॉब केस में पहली बार पूछताछ के लिए बुलाया गया था। वह दोपहर 12 बजे ED ऑफिस पहुंचे। करीब 4 घंटे 30 मिनट तक उनसे पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान पटना स्थित ED कार्यालय के बाहर RJD नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बता दें कि, इससे पहले, 20 जनवरी 2024 को दिल्ली और पटना की ED टीम ने लालू यादव और तेजस्वी यादव से एक साथ पूछताछ की थी। उस दौरान लालू यादव से 50 से अधिक सवाल पूछे गए थे। लालू ने ज्यादातर सवालों का जवाब “हां” या “ना” में ही दिया था। पूछताछ के दौरान वह कई बार नाराज भी हो गए थे। वहीं, 30 जनवरी 2024 को तेजस्वी यादव से भी लगभग 10-11 घंटे तक पूछताछ की गई थी। लैंड फॉर जॉब घोटाले में ED की जांच जारी है। एजेंसी का दावा है कि लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहते हुए कई लोगों को रेलवे में नौकरी देने के बदले उनसे जमीनें ली गई थीं।