लखनऊ, 19 मार्च
नगराम थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई एक महिला की हत्या का खुलासा पुलिस ने बुधवार को कर दिया है। अवैध सम्बंध के शक में पति ने साथी संग मिलकर डंडे से पीटकर पत्नी की हत्या कर दी। बाद में पति ने रिश्तेदारों को बताया कि दुर्घटना के चलते उसकी पत्नी की मौत हो गई है। तहकीकात में मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने महिला के पति और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने पत्रकारों को बताया कि बाराबंकी में रहने वाले राजाराम ने पुलिस में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि उनकी भतीजी की शादी 15 साल पहले नगराम निवासी तिलकराम से हुई थी। शादी के बाद से तिलकराम मालती को प्रताड़ित करता था। 16 मार्च को कुबहरा मेला दिखाने के बहाने ले जाकर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी है। मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस की तीन टीमें जांच में जुट गई। 19 मार्च को पुलिस ने तिलकराम और उसके साथी राजेश को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल किया गया डंडा भी बरामद हुआ है।
पूछताछ में अभियुक्त तिलकराम ने बताया कि उसे शक था कि पत्नी मालती का किसी गैर मर्द के साथ अवैध सम्बंध है। इसलिए उसने राजेश के साथ मिलकर हत्या की योजना बनायी। इसके तहत घटना वाले दिन मालती को मेला और उसकी मौसी के घर घुमाया। वापस घर लौटते समय जानवरों को भगाने के लिए अभियुक्तों ने डंडा ले लिया। अंकताखेड़ा क्षेत्र के सुनसान इलाके में ले जाकर डंडे से पीटकर मालती की हत्या कर दी। बाद में उसने रिश्तेदार संतोष को बताया कि दुर्घटना में उसकी पत्नी घायल हो गयी है। संतोष मौके पर गाड़ी लाया और उसमें मालती को लिटाकर अभियुक्त अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने कुछ देर बाद मालती को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि महिला के चाचा की ओर से मिली तहरीर के आधार पर तिलकराम और उसके साथी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।