मथुरा पुलिस ने 36 मुक्दमों में वांछित एक लाख का ईनामी फाती को मुठभेड़ में किया ढेर

मथुरा, 09 मार्च

मथुरा पुलिस प्रशासन ने जहां विश्व प्रसिद्ध बरसाना लट्ठा मार होली सकुशल सम्पन्न कराई है वहीं मथुरा की थाना हाईवे पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी गैंगस्टर को रविवार तड़के हाईवे स्थित हुई मुठभेड़ में ढेर कर दिया। उसकी यूपी के साथ ही राजस्थान, जम्मू कश्मीर सहित कई राज्यों तलाश थी। शातिर पर तीन दर्जन से अधिक हत्या और डकैती के मामले दर्ज थे। पुलिस काफी समय से उसकी तलाश कर रही थी, बदमाश एक गैंग भी ऑपरेट करता था, वह उसका सरगना था, मुठभेड़ के दौरान बदमाश के तीन साथी फरार हो गए। पुलिस जिनकी गिरफ्तारी के लिए सरगर्मी से जुटी है।

विदित रहे कि हापुड़ के गढ़ मुक्तेश्वर के रहने वाले फाती उर्फ असद उर्फ कदीम उर्फ बल्लू उर्फ पहलवान पर हापुड़ में ही 36 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। राजस्थान और जम्मू कश्मीर में भी उसके खिलाफ केस दर्ज हैं, असद ने हत्या, लूट और डकैती जैसे कई जघन्य अपराधों को अंजाम दिया था, वह एक गिरोह भी चलाता था, वह इस गैंग का सरगना था. बदमाश काफी समय से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।

डीआईजी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि रविवार की तड़के फाती के बारे में इनपुट मिला, पता चला कि वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है, वह अपने तीन साथियों के साथ थाना हाईवे इलाके के कृष्णा कुंज कॉलोनी में छिपा है, इसके बाद हाईवे थाना पुलिस घेराबंदी की। खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी, हाईवे पुलिस की जवाबी कार्रवाई में फाती को गोली लग गई, इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि उसके तीनों साथी फरार हो गए। आनन फानन में घायल बदमाश को जिला अस्पताल ले जाया गया, यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीआईजी ने बताया कि बदमाश फाति उर्फ असद पुत्र सद पुत्र यासिन गिरोह चला रहा था, कई राज्यों की पुलिस को उसकी तलाश थी, वह लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था।