गाजा पट्टी, 20 मार्च
इजराइल की गाजा पट्टी में आतंकी समूह हमास के खिलाफ शुरू की गई जमीनी लड़ाई में कम से कम नौ लोग मारे गए। इनमें छह आतंकी शामिल हैं। मंगलवार को युद्ध विराम टूटने के बाद से अब तक इजराइल के हवाई और जमीनी हमले में कम से कम 500 लोग मारे गए हैं। इजराइल की थल सेना ने आज सुबह उत्तरी गाजा के बेत लाहिया में हमास के ठिकानों को निशाना बनाया।
सीएनएन की खबर के अनुसार, इजराइली सुरक्षा बलों (आईडीएफ) ने कहा कि बेत लाहिया में उसके ताजा हमले में छह आतंकवादियों को मार दिया गया। यह ड्रोन हमले का प्रयास कर रहे थे। मारे गए हमास के आतंकवादियों में एक सात अक्टूबर के हमले में शामिल रहा है। आईडीएफ के दावे विपरीत ब्रिटेन में पंजीकृत एनजीओ अल-खैर फाउंडेशन ने कहा कि इस इस हमले में आठ चैरिटी कार्यकर्ताओं की मौत हो गई। इस संगठन के संस्थापक कासिम रशीद अहमद ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि यह फाउंडेशन और दुनिया भर के मानवीय कार्यकर्ताओं के लिए दुखद दिन है।
इस बीच हमास के मीडिया कार्यालय के महानिदेशक इस्माइल थवाब्ता ने इजराइल पर बेत लाहिया में नरसंहार करने का आरोप लगाया है। हमास ने कहा कि अगर युद्ध विराम को बढ़ाया जाता है तो वह अमेरिकी-इजराइली सैनिक एडन अलेक्जेंडर और गाजा में बंधक बनाए गए चार दोहरी नागरिकता वाले लोगों के शव लौटा देगा।
इस बीच इजराइल की सेना ने आज सुबह यमन के हूती विद्रोहियों की दागी गई मिसाइल को रोक दिया। हूती ने गाजा में युद्ध विराम के टूटने के बाद इजराइल को दूसरी बार मिसाइल दागकर निशाना बनाया है। अमेरिका ने ईरान समर्थित उग्रवादी समूह हूती के खिलाफ हवाई हमले तेज कर दिए हैं। हूती ने कहा है कि यह बैलिस्टिक मिसाइल हमला फिलिस्तीनियों के समर्थन में किया गया। इजराइली रक्षा बलों (आईडीएफ) के अनुसार, मिसाइल को इजराइली क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही रोक दिया गया था। इस पर हूती ने कहा कि मिसाइल ने बेन गुरियन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को निशाना बनाया। यह हवाई अड्डा तेल अवीव के बाहरी इलाके में इजराइल का मुख्य विमानन केंद्र है।