बड़ा बयान: भारत-पाकिस्तान के बीच सीधे संवाद का समर्थन करता है अमेरिका

TAASIR HINDI NEWS NETWORK NEHAL

बड़ा बयान: भारत-पाकिस्तान के बीच सीधे संवाद का समर्थन करता है अमेरिका
वाशिंगटन, 3 अगस्त 

अमेरिका ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुद्दों पर आधारित सीधे संवाद का अमेरिका समर्थन करता है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की तरफ से हाल ही में भारत से बातचीत की पेशकश पर प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि हम गंभीर मुद्दों पर भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी बातचीत का समर्थन करते हैं।
बुधवार को दैनिक संवाददाता सम्मेलन में प्रवक्ता ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की भारत से बातचीत की पेशकश को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि लंबे समय से अमेरिका का यही रुख रहा है। हमने दोनों देशों के बीच सीधे संवाद का समर्थन किया है।
इससे पहले सोमवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस्लामाबाद के एक समारोह में माना कि युद्ध का कोई विकल्प नहीं है और पाकिस्तान अपने पड़ोसियों के साथ बातचीत के लिए तैयार है, बशर्ते पड़ोसी भी गंभीर मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार हो। शरीफ ने कहा कि पिछले 75 वर्षों में हमने तीन युद्ध लड़े और उससे हुआ यह कि गरीबी, बेरोजगारी और लोगों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य एवं कल्याणकारी कार्यों के लिए संसाधनों की कमी हो गई।