TAASIR HINDI NEWS NETWORK NEHAL
राष्ट्रीय लोक अदालत में 8288 मामलों का निष्पादन, 8.16 करोड़ राजस्व की प्राप्ति
खूंटी, 9 सितंबर
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को व्यवहार न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 8288 मामलों का निष्पादन किया गया और आठ करोड़ 16 लाख छह हजार 420 रुपये राजस्व की वसूली हुई। राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष सत्य प्रकाश ने दीप प्रज्वलित कर किया।
लोक अदालत में विभिन्न मामलों के निष्पादन के लिए छह बेंचों का गठन किया गया। पहले बेंच में जिला जज द्वितीय सत्यकाम प्रियदर्शी, अधिवक्ता मिलन कुमार दास और प्रेम प्रकाश होरो थे। दूसरे बेंच में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सत्यपाल, अधिवक्ता कविता कुमारी और मदन मोहन राम शामिल थे। तीसरे बेंच में अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी दिनेश बाउरी, अधिवक्ता आशीष कुमार और अनुभा तिर्की।
चौथे बेंच में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम तुषार आनंद, अधिवक्ता मुकुल कुमार पाठक और करम सिंह प्रमाणिक। पांचवें बेंच में लोक अदालत के अध्यक्ष केके सिंह, सदस्य मधु चंदा कुमारी रजक और अधिवक्ता मनोज कुमार ठाकुर। छठे बेंच में उपभोक्ता फॉर्म की अध्यक्ष रीता मिश्रा, सदस्य सुरेश कुमार राय और राधा रानी शामिल थे।
लोक अदालत में दीवानी और फौजदारी न्यायालय के सभी सुलहनीय प्रकृति के मामले, बैंक ऋण, मोटर वाहन दुर्घटना, नगर पंचायत, परिवहन विभाग, वन विभाग और उत्पाद विभागों के मामले तथा बिजली संबंधित मामले प्रस्तुत किए गए। डालसा सचिव मनोरंजन कुमार ने बताया कि लोक अदालत में छह बेंचों के माध्यम से 8288 मामलों का निस्तारण किया गया। इनमें 160 ऐसे वाद थे जो न्यायालय में लंबित थे।