TAASIR HINDI NEWS NETWORK RAMESH
हाई कोर्ट से अभिषेक को झटका, पूछताछ में करना होगा सहयोग
ईडी के लिए भी विशेष निर्देश
कोलकाता, 5 अक्टूबर
राज्य के शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट ने गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को एक और झटका दिया है। उन्होंने ईडी पूछताछ में शामिल होने के लिए अतिरिक्त समय मांगा था जिस पर कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया कि उन्हें एक घंटे का भी अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा। हालांकि कोर्ट ने ईडी को भी विशेष निर्देश दिए। गुरुवार को खंडपीठ में स्पष्ट कर दिया कि 10 अक्टूबर के पहले जो भी दस्तावेज ईडी ने मांगे हैं, वह सब अभिषेक बनर्जी को जमा करने होंगे। इसके बाद ईडी के लिए विशेष निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि अभिषेक द्वारा दाखिल किए गए दस्तावेजों से अगर केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी संतुष्ट नहीं होते हैं तो उन्हें नए सिरे से समन जारी कर सकते हैं। हालांकि कोर्ट ने कहा कि समन जारी करने के बाद 48 घंटे का समय देना होगा।
अभिषेक ने कलकत्ता हाई कोर्ट की जस्टिस अमृता सिंह के आदेश को चुनौती देते हुए डिवीजन बेंच में याचिका लगाई थी। गुरुवार को उस मामले की सुनवाई थी। काफी देर तक सुनवाई चली।
पीठ ने कहा कि अभिषेक को 10 अक्टूबर तक सभी दस्तावेज ईडी को सौंपने होंगे। यदि कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सकता है तो ईडी से चर्चा की जानी चाहिए। लेकिन कोर्ट अभिषेक को एक घंटे का भी अतिरिक्त समय नहीं देगी। अगर अभिषेक द्वारा जमा किए गए दस्तावेजों से संतुष्ट नहीं हैं तो ईडी उन्हें पेश होने के लिए कह सकती है। हालांकि, अगर समन भेजना है तो पूजा से पहले यानी 19 अक्टूबर से पहले या पूजा के बाद यानी 26 अक्टूबर के बाद भेजा जाना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि ईडी ने पिछले मंगलवार को अभिषेक को तलब किया था। बाद में कलकत्ता उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति अमृता सिन्हा की एकल पीठ ने यह भी कहा कि यह सुनिश्चित करने की व्यवस्था की जानी चाहिए कि मंगलवार को जांच प्रक्रिया बाधित न हो।