TAASIR HINDI NEWS NETWORK MUNNA SINGH
बीपीसीएल को जुलाई-सितंबर तिमाही में 8,243 करोड़ रुपये का मुनाफा
नई दिल्ली, 28 अक्टूबर
सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। बीपीसीएल ने जुलाई-सितंबर तिमाही में 8,243.55 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है।
पेट्रोलियम कंपनी बीपीसीएल ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में वह फिर से लाभ की स्थिति में आ गई है। कंपनी को 8,243.55 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 338.49 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
जुलाई-सितंबर तिमाही में रिफाइनिंग और विपणन कारोबार से बीपीसीएल की कर-पूर्व आय 11,283.29 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में उसे 123.17 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। हालांकि, बीपीसीएल का राजस्व पिछले साल के 1.28 लाख करोड़ रुपये से गिरकर 1.16 लाख करोड़ रुपये रह गया है।
बीपीसीएल के मुताबिक दूसरी तिमाही में उसने रिकॉर्ड 18,887.85 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है। इस दौरान कच्चे तेल को ईंधन में बदलने पर कंपनी ने 15.42 डॉलर प्रति बैरल कमाए जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में उसका सकल रिफाइनिंग मार्जिन 22.30 डॉलर प्रति बैरल था। इसके अलावा वित्त वर्ष 23-24 की दूसरी तिमाही में कंपनी की एकल आधार पर एबिटा आय 13,679.21 करोड़ रुपये रही है जबकि वित्त वर्ष 22-23 की समान तिमाही में यह 1,991.41 करोड़ रुपये रही थी।