अमरा पंचायत के मुखिया के पिता के अचानक मृत्यु की खबर सुनकर मिलने पहुंचे अरुण यादव

मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,21दिसंबर:अमरा पंचायत के लोकप्रिय संघर्षशील कमॅठ वर्तमान यूवा मुखिया श्री राजेश चन्द्रवंशी जी के पिता जी के अचानक मृत्यु की खबर कि सूचना मिलते ही  मुखिया परिवार से मिलने पहुंचे और इस दुख: कि घड़ी में परिवार को संतावना एव संवेदना ब्यक्त कर श्रद्धा-सुमन अर्पित करते जिला संयोजक वाणिज्य प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी अरवल पूर्व सैनिक अरुण कुमार यादव जी  और उन्होंने कहा कि अमर पंचायत के युवा मुखिया एक ईमानदार अच्छे मुखिया है और उनके पिताजी भी मिलनसार आदमी थे और वह हर सुख दुख में हमेशा साथ खड़े रहते थे एक नेक दिल इंसान थे उनके जाने से अमर पंचायत में मातम छाया हुआ है