जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की आहट, नई दिल्ली से मुख्य चुनाव आयुक्त टीम के साथ पहुंचे श्रीनगर

श्रीनगर, 08 अगस्त 

भारत निर्वाचन आयोग की आला टीम नई दिल्ली से गुरुवार सुबह श्रीनगर पहुंच गई। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में आयोग की यह टीम तीन दिन तक जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेगी।

यह टीम शेरे-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगी। जम्मू-कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय ने मंगलवार को विभिन्न राजनीतिक दलों को पत्र जारी कर टीम के साथ बैठक के लिए आमंत्रित किया था।

अधिकारियों ने बताया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी), भाजपा, कांग्रेस और जम्मू-कश्मीर पैंथर्स पार्टी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि टीम से मिलने पहुंचे हैं। केंद्रशासित प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी पीके पोल सहित पुलिस और नागरिक प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं ।

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने राज्य में चुनाव कराने के लिए 30 सितंबर की समय सीमा तय की है। कुमार के साथ चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और एसएस संधू भी श्रीनगर पहुंचे हैं। टीम सभी जिला चुनाव अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ-साथ मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ भी तैयारियों की समीक्षा करेगा।

बताया गया है कि टीम 10 अगस्त को जम्मू में प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारियों साथ भी समीक्षा बैठक करेगा। इसके बाद आयोग की जम्मू में प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। कुमार ने इस साल मार्च की शुरुआत में केंद्र शासित प्रदेश का दौरा किया था। उन्होंने आश्वासन दिया था कि जल्द ही जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराए जाएंगे।

जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतदान के बाद कुमार ने कहा था कि यह सक्रिय भागीदारी जल्द ही होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सकारात्मक बात है।