रांची, 11 अगस्त
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने रविवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन से उनके आवास में मुलाकात की। इस अवसर पर झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थीं।
मुलाकात के दौरान अलका लांबा ने मुख्यमंत्री से राज्य की महिलाओं के अधिकार और महिलाओं के आर्थिक न्याय, सामाजिक न्याय, राजनीतिक न्याय को लेकर विस्तार पूर्वक बातचीत की और एक मांग पत्र सौंपी। मांग पत्र के माध्यम से निम्नलिखित मांगें रखीं गयी। इनमें महिला आयोग का गठन करने, महिला थानों का गठन,
सरकारी और निजी नौकरियों में 50 प्रतिशत महिला को आरक्षण देने,
मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना का लाभ 1000-1500 देने,मनरेगा महिला खेती मज़दूर को लाभ कार्ड देने, आंगनवाड़ी वर्कर्स की तर्ज़ पर आशा वर्कर्स ,मिडदे मील बनाने वाली बहर्नों का मानदेय दुगना करने, सरकारी स्कूलों में पढ़ने बच्चियों फ्री सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराने, सेनेट्री नैपकिन बनने की मशीन एसएचजी,महिला समूहों को आर्थिक सशक्तिकरण के तहत देने, मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी के तहत यात्रासेवा मुफ़्त देने सहित अन्य मांग शामिल है।