भोपाल, 18 अगस्त
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों को किस कदर घटिया भोजन परोसा जा रहा है, इसकी एक बानगी रविवार को फिर सामने आई। भोपाल से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में एक यात्री को परोसे गए उपमा में इल्ली (एक प्रकार का कीट) निकली। यह देख यात्री भड़क उठा और आसपास बैठे अन्य यात्रियों ने भी हंगामा करना शुरू कर दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। हालांकि, शिकायत मिलने पर ट्रेन में मौजूद स्टाफ ने तुरंत यात्री को दूसरा खाना उपलब्ध कराया। वहीं इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए कैटरिंग ठेकेदार पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्री अभय सिंह सेंगर सी-4 कोच में भोपाल से रविवार सुबह सवार हुए थे। ट्रेन के झांसी रेलवे स्टेशन से निकलने के बाद सुबह करीब नौ बजे अन्य यात्रियों के साथ उन्हें भी खाना परोसा गया। उन्होंने उपमा ऑर्डर किया था लेकिन जैसे ही उन्होंने डिस्पोजल पैकेट का रैपर हटाया तो उन्हें उपमा के ऊपर इल्ली नजर आई। उन्होंने इसका वीडियो बना लिया और इसकी शिकायत रेलवे से की, जिसके बाद रेलवे ने उनका खाना बदलकर देने को कहा।
सेंगर ने बताया कि वे 9:40 बजे ग्वालियर स्टेशन पर उतर गए लेकिन तब तक उन्हे दूसरा भोजन उपलब्ध नहीं कराया गया। उन्होंने कहा कि रेलवे का रवैया भी इस मामले में बहुत खराब था। अधिकारियों ने किसी प्रकार की कोई शिकायत उनसे नहीं ली। उन्होंने ही जोर देकर उनके शिकायत रजिस्टर में लिखा कि ऐसी लापरवाही लगातार सामने आ रही हैं। रेलवे वेंडर चेंज क्यों नहीं करता। अन्य यात्रियों ने टीटी से कहा कि रेल मंत्री और अधिकारियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
आईआरसीसीटी के रीजनल मैनेजर आर भट्टाचार्य ने कहा कि यात्री को दूसरा फूड पैकेट दिया गया है। इस मामले में जांच करके निश्चित ही वेंडर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों। वहीं, आईआरसीटीसी के कैटरिंग मैनेजर बीएस कौशल ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस में खाना सप्लाई करने वाले ठेकेदार पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
गौरतलब है कि वंदे भारत ट्रेन में खाने की गुणवत्ता को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैं। इससे पहले 18 जून को भोपाल से दिल्ली के बीच चलने वाली इसी प्रीमियम ट्रेन में एक यात्री के खाने में कॉकरोच निकला था। उस घटना के सुर्खियों में आने के बाद आईआरसीटीसी ने यात्री से माफी भी मांगी थी। इसी तरह ट्रेन में घटिया भोजन या पेय पदार्थ परोसे जाने के अन्य मामले भी सामने आ चुके हैं।