सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता रेप और मर्डर मामले में स्वत: संज्ञान लिया, 20 अगस्त को सुनवाई

नई दिल्ली, 18 अगस्त

सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता रेप और मर्डर मामले में स्वत: संज्ञान लिया है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच 20 अगस्त को सुनवाई करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने ये केस आज ही रजिस्टर किया है।

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल में 9 अगस्त को पीजी ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था। 10 अगस्त को इस मामले में एक सिविल वालंटियर को गिरफ्तार किया गया था। इस घटना के बाद पूरे देश में उबाल आ गया। देशभर में डॉक्टरों ने आंदोलन शुरू कर दिया। इसके बाद 13 अगस्त को कलकत्ता हाई कोर्ट ने इस मामले की सीबीआई जांच का आदेश दिया था। हाई कोर्ट ने 14 अगस्त को प्रदर्शन के दौरान आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ के लिए पश्चिम बंगाल सरकार को कड़ी फटकार लगाई। अब सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर स्वत: संज्ञान लेकर सुनवाई के लिए बेंच गठित की है, जिसमें चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड की अध्यक्षता में जस्टिस जेबी पार्दीवाला और जस्टिस मनोज मिश्र होंगे।