बांग्लादेश ने किया टीम का ऐलान, स्टार पेसर बाहर, इस नए चेहरे को मौका

TAASIR :–NEERAJ -12  SEPT

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान गुरुवार को कर दिया. 16 सदस्यीय टीम की कमान नजमुल हुसैन शंटो को दी गई है. शंटो की कप्तानी में बांग्लादेश ने हाल में पाकिस्तान में जाकर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती थी. अनुभवी तेज गेंदबाज शोरिफुल इस्लाम भारत दौरे पर नहीं आएंगे. जबकि जाकिर अली को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा. पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में टीम से बाहर रहे ओपनर महमूदुल हसन जॉय की भारत के खिलाफ सीरीज में वापसी हुई है. कमर में चोट की वजह से हसन को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम से बाहर थे. इससे उबरने में उन्हें दो सप्ताह का समय लगा. पेसर शोरिफुल इस्लाम कमर की समस्या की वजह से भारत के खिलाफ सीरीज में नहीं खेलेंगे. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट में हिस्सा लिया था जहां उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से कप्तान बाबर आजम सहित तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था. शोरिफुल इस्लाम कमर में चोट की वजह से पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेल पाए थे. शोरिफुल की जगह गेंदबाज खालिद अहमद को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिला है. खालिद पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाए थे. 26 साल के विकेटकीपर जाकिर अली को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), शादमन इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, जाकिर अली, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, ताइजुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, नईम हसन,खालिद अहमद