TAASIR :–NEERAJ -14 SEPT
जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. सभी दलों ने जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी भी मिशन 50 में जुटी हुई है. BJP घाटी में कमल खिलाने की कोशिश कर रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर से चुनावी शंखनाद कर रहे हैं. पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे डोडा में एक रैली को संबोधित करेंगे. ऐतिहासिक चुनावी कार्यक्रम डोडा स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा. चार दशकों यानी 45 साल बाद किसी प्रधानमंत्री की पहली रैली होगी. 1979 में इंदिरा गांधी ने डोडा में रैली की थी. डोडा कई दशकों तक आतंकवाद से प्रभावित रहा है. रैली के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. रैली स्थल की ड्रोन से निगरानी की जाएगी. इसके लिए पूरे परिसर को सील कर दिया गया है. आसपास के इलाकों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. डोडा में पीएम की रैली से चिनाब क्षेत्र पर खासा असर पड़ेगा. डोडा चिनाब क्षेत्र के नाम से मशहूर है. चिनाब क्षेत्र में आठ विधानसभा सीटें हैं. ये हैं- डोडा, डोडा पश्चिम, भद्रवाह, किश्तवाड़, इंद्रवल, पाडर-नागसेनी, रामबन और बनिहाल. बीजेपी के मिशन 50 के लिए सभी सीटें अहम हैं. बीजेपी जम्मू की सभी 43 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में मतदान है. पहले चरण की वोटिंग 18 सितंबर को है जबकि दूसरे और तीसरे फेज का मतदान 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को है. 8 अक्टूबर को नतीजे आएंगे. चुनाव आयोग ने 31 अगस्त को जम्मू कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान किया था. इसके बाद यह पीएम मोदी की पहली जम्मू-कश्मीर यात्रा है. पीएम मोदी डोडा के बाद हरियाणा जाएंगे. कुरुक्षेत्र के थीम पार्क में दोपहर दो बजे पीएम मोदी एक रैली को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी 6 जिलों के 23 उम्मीदवारों के लिए जनता से वोट की अपील करेंगे. हरियाणा बीजेपी ने इस रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी ताकत लगा दी है. पीएम की रैली में मुख्यमंत्री नायब सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्ट, हरियाणा बीजेपी के प्रभारी समेत सभी बड़े नेता और मंत्री मौजूद रहेंगे. हरियाणा में जीत का हैट्रिक लगाने के लिए बीजेपी पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरी है. पार्टी को उम्मीद है कि पीएम की रैली का काफी असर पड़ेगा.