TAASIR :–NEERAJ – 15, Oct
गोपालगंज. हथुआ अनुमंडल में स्थित सबेया एयरफील्ड का जमीन जिसका कुल क्षेत्र 473.295 एकड़ है। कुल जमीन का बाउंड्री/ पिलर, फेंसिंग करने के लिए 441.498 लाख राशि रक्षा संपदा निदेशालय द्वारा जारी करने के बाद इसे 156 सप्ताह में कार्य पूरा कर लेना था। टेंडर प्रक्रिया में विलंब होने पर सांसद सह जद(यू.) राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ. आलोक कुमार सुमन ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ जी से मिलकर जल्द से जल्द टेंडर प्रक्रिया पूरा कर कार्य शुरू करने हेतु आग्रह किए जाने के बाद रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ जी द्वारा संज्ञान में लेकर सांसद को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया की सबेया एयरफील्ड का निविदा टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 2 अगस्त 2024 को 3,62,73,647.94 रुपए की लागत से सबेया एयरफील्ड, गोपालगंज, बिहार में चेंन लिंक, फेंसिंग के निर्माण का ठेका दिया गया है और कार्य की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कार्य की प्रक्रिया शुरू होने पर सांसद महोदय डॉ. आलोक कुमार सुमन ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को अपने और गोपालगंज जिले वासियों के तरफ से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किए। सबेया एयरफील्ड एक रक्षा भूमि है जो उड़ान योजना के अंतर्गत शामिल है। इसका कुल क्षेत्र 473.295 एकड़ है जिसका 280 एकड़ अतिक्रमण मुक्त है। इस भूमि का पिलरिंग कराने के लिए सांसद महोदय ने अपने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत 28 लाख की राशि देखकर पिलरिंग का कार्य पूर्ण करा चुके हैं।