टिकट ऐलान के बाद निषाद पार्टी में बगावत, संजय निषाद पर लगा बड़ा आरोप

 TAASIR :–NEERAJ – 26, Oct

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. इसी के चलते चुनाव की तेजी से तैयारियां की जा रही है और उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जा रहा है. मिर्जापुर की मझवां विधानसभा सीट पर भी उप चुनाव हो रहा है. निषाद पार्टी इस सीट पर दावेदारी कर रही थी, मगर भारतीय जनता पार्टी ने यहां पर अपनी पार्टी की पूर्व विधायक सुचिस्मिता मौर्य को टिकट दे दिया है. सुचिस्मिता मौर्य को टिकट मिलने और नामांकन करने से निषाद पार्टी से टिकट की दावेदारी कर रही पुष्पालता बिंद ने बगावत शुरू कर दी है. पुष्पलता बिंद के पति हरिशंकर बिंद ने निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद पर बड़ा आरोप लगाया है. कहा, संजय निषाद ने टिकट देने के नाम पर मिर्जापुर से लेकर लखनऊ, दिल्ली तक बुलाकर शोषण किया है. 10 लाख रुपये दिल्ली में बुलाकर नगद लिए, इसके साथ ही आवेदन शुल्क के नाम पर पांच लाख रुपये नगद लेने का आरोप लगाया है. यही नहीं आगे बताया कि जो भी मिर्जापुर में कार्यक्रम होते थे, गाड़ियों के, खाने पीने तक का खर्च प्रत्याशी ने उठाया है. साथ ही हरिशंकर बिंद ने कहा, जो भी निषाद पार्टी पदाधिकारी आते थे 20000 से लेकर 50000 तक की विदाई लेकर जाते थे. संजय निषाद की तरफ से दावेदारी कर रही पुष्पलता बिंद ने 6 महीने के अंदर 50 लाख रुपए से ज्यादा कार्यक्रम और विदाई के नाम पर खर्च कर दिए हैं. टिकट फाइनल होने पर 2 करोड़ रुपए की डिमांड थी. 6 महीने से बेवकूफ बना कर जो धोखा दिया है उसके बदले हमारा समाज इस चुनाव में धोखा देगा. हम भी घर-घर जाकर अपने समाज से अपील करेंगे कि इनको धोखा दीजिए. पुष्पलता बिंद निषाद पार्टी से टिकट की दावेदार थी. बीजेपी ने इस सीट पर पूर्व विधायक सूचिस्मिता मौर्या को टिकट दिया है. पुष्पलता बिंद मझवां विधानसभा के वीरपुर की रहने वाली हैं. पेशे से शिक्षक थीं, वर्तमान में ग्राम प्रधान हैं, इनके घर में तीन पंचवर्षीय से ग्राम प्रधानी है. 2022 के विधानसभा चुनाव में बसपा से चुनाव लड़ी थी और 52990 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रही थीं. मझवां विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी से पूर्व विधायक सुचिस्मिता मौर्य, समाजवादी पार्टी से पूर्व सांसद डॉ रमेश चंद की बेटी डॉ ज्योति बिंद और बहुजन समाज पार्टी से दीपक तिवारी ने नामांकन दर्ज किया है.