TAASIR :–NEERAJ – 29, Oct
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और जीशान सिद्दीकी को धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लड़के का नाम गुफरान खान है, जिसकी उम्र 20 साल बताई जा रही है. बीते शुक्रवार को जीशान सिद्दीकी के कार्यालय में आरोपी ने धमकी भरा फोन किया था. इसके बाद मुंबई पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था. पुलिस के मुताबिक, आरोपी गुफरान खान की गिरफ्तारी रविवार को सुबह हुई है. क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को अरेस्ट किया है. शुक्रवार को जीशान सिद्दीकी के बांद्रा ईस्ट स्थित जनसंपर्क कार्यालय में आरोपी ने फोन कर पैसों की डिमांड की थी. वहीं, पैसे नहीं देने पर जीशान और सलमान खान को जान से मारने की धमकी भी दी थी. मुंबई पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी गुफरान खान नोएडा में छिपकर रह रहा है. इसके बाद मुंबई पुलिस की एक टीम नोएडा आई. यहां नोएडा के सेक्टर 39 इलाके में गुफरान उर्फ तैयब को गिरफ्तार किया. गुफरान बरेली का रहने वाला है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी गुफरान ने धमकी वाट्सऐप कॉल के जरिए दी थी. जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के कर्मचारी की ओर से मुंबई के निर्मलनगर थाने में शिकायत की गई थी. इसके बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में किसी भी गैंग से आरोपी के कनेक्शन की बात सामने नहीं आई है. हालांकि, पहले ये आशंका जताई जा रही थी कि यह काम लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों का हो सकता है. एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी गुफरान खान को मुंबई पुलिस अपने साथ ले जा रही है. अब आगे की पूछताछ मुंबई की क्राइम ब्रांच करेगी. हालांकि, यूपी पुलिस यह पता करने में जुटी है कि क्या उसका कोई पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस आरोपी के बरेली स्थित घरवालों का पता लगा रही है. जीशान सिद्दीकी के पिता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को दशहरे की रात अपराधियों ने हत्या कर दी थी. जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के सामने अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. इसके कुछ दिन बाद जीशान सिद्दीकी को भी जान से मारने की धमकी दी गई थी.