TAASIR :–NEERAJ – 15, Nov
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 होने में अब कुछ ही महीनों का समय बचा है। ऐसे में सीएम नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली एनडीए सरकार कई प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में जुटी हुई है। इनमें से सबसे अहम है पटना में मेट्रो का परिचालन। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले पटना मेट्रो के परिचालन को शुरु करने के लिए सीएम नीतीश ने एड़ी चोटी का जोड़ लगा दिया है। माना जा रहा है कि अगस्त 2025 तक पटना में मेट्रो दौड़ने लगेगी। इसके लिए नीतीश सरकार 33 करोड़ की ट्रेन खरीदने जा रही है। पहले फेज का काम खत्म होने के बाद यह ट्रेन पटना में दौड़ेगी। पटना मेट्रो के लिए सीएम नीतीश ने गुरुवार के दिन हुई कैबिनेट की बैठक में सरकारी खजाना खोल दिया है। सीएम नीतीश ने पटना मेट्रो के लिए 115 करोड़ की राशि जारी की। इस राशि में से 33 करोड़ रुपए की लागत से एक ट्रेन खरीदी जाएगी और 62.10 करोड़ रुपए ट्रैक बिछाने पर खर्ज होंगे। तो वहीं 20 करोड़ रुपए लिफ्ट- एस्केलेटर लगाने पर खर्च होंगे। राज्य सरकार अगले साल 15 अगस्त तक पटना के बैरिया से मलाही पकड़ी के बीच 6.5 किलोमीटर की दूरी में मेट्रो परिचालन शुरू करना चाह रही है। दरअसल, मेट्रो परियोजना पर काम करने वाले अधिकारियों की मानें तो पटना मेट्रो का काम साल 2025 के जुलाई महीने तक पूरा हो जाएगा। जिसके बाद मेट्रो का परिचालन आम लोगों के लिए शुरु हो जाएगा। यानी माना जाए तो जुलाई लास्ट या अगस्त के पहले सप्ताह से पटना मेट्रो दौड़ने लगेगी। इसके परिचालन से लोगों क आवागमन में तो सुविधा होगी ही साथ ही जाम से भी निजात मिलेगी। बताते चलें कि पटना मेट्रो के अंतर्गत दो कॉरिडोर बनाए जाएंगे। पहला कॉरिडोर दानापुर से मीठापुर बस स्टैंड तक 16.94 किलोमीटर का होगा तो दूसरा कॉरिडोर पटना जंक्शन से लेकर न्यू आईएसबीटी तक 14.45 किलोमीटर का होगा। पटना जंक्शन एक इंटरचेंज स्टेशन होगा, जहां लोग एक कॉरिडोर से उतरकर दूसरे कॉरिडोर के लिए मेट्रो पकड़ सकेंगे। इस जंक्शन पर एक स्टेशन अंडरग्राउंड जबकि दूसरा एलीवेटेड होगा।