पूर्णिया, 30 नवंबर
पप्पू यादव को जान से मारने की एक और धमकी मिली है। अज्ञात व्यक्ति ने वॉट्सऐप पर भेजे गए संदेश में 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। मिले संदेश में स्पष्ट लिखा है – “आखिरी 24 घंटे हैं पप्पू यादव तेरे पास”। ले ने एक धमाके का वीडियो भी संलग्न किया है। मैसेज में साफ-साफ लिखा गया है कि “आखिरी 24 घंटे में तेरी हत्या कर देंगे”।
ज्ञात हो कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर लॉरेंस विश्नोई को “दो टके का गुंडा” कहा था। तब से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। इस बीच, पप्पू यादव की सुरक्षा को लेकर उनके करीबी दोस्तों ने बड़ा कदम उठाया है। उन्हें एक बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर गिफ्ट किया गया है, जो इतना मजबूत है कि रॉकेट लांचर का भी कोई असर नहीं होगा।
पहले भी पप्पू यादव को पाकिस्तान से धमकी भरा फोन आ चुका है। कॉल करने वाले ने कहा था कि 24 दिसंबर को उन्हें “ऊपर” भेज देंगे। इस धमकी के बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत भी की थी। वहीं, मिली नवीनतम धमकी में एक दिलचस्प बात यह है कि मैसेज में ‘हैप्पी बर्थडे लॉरेंस भाई’ जैसा संदेश भी लिखा गया है। इस पूरे मामले में अभी तक किसी संदिग्ध को नहीं पकड़ा गया है और जांच एजेंसियां मामले की गहन जांच में जुटी हुई हैं।