TAASIR :–NEERAJ – 03, Dec
बिहार में 7 IPS का तबादला किया गया है। इसमें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे कुंदन कृष्णन को एडीजी हेडक्वार्टर बनाया गया है। 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी कुंदन कृष्णन की बिहार कैडर में वापसी हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसकी अधिसूचना सोमवार को जारी कर दी है। वे तीन साल से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे। फिलहाल वे सीआईएसएफ के एडीजी थे। वहीं जितेंद्र सिंह को महानिदेशक मुख्यालय के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। पंकज दरार को अब अपर पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था का दायित्व निभाएंगे। संजय सिंह को अपर पुलिस महानिदेशक ट्रेनिंग के पर पर भेजा गया शालीन को पुलिस महा निरीक्षक आतंकवाद निरोधक दस्ता के पद पर भेजा गया है तो वहीं विवेक कुमार को पुलिसअप मणिरीक्षक भागलपुर के पद पर भेजा गया है. विवेक कुमार के ख़िलाफ़ सरकार ने जो निगरानी का केस किया था सह पहले ही वापिस ले चुकी .भागलपुर के डीआईजी का तबादला किया गया है. भागलपुर के डीआईजी विवेकानंद को बिहार लोकिस महानिरीक्षक एसटीएफ के पद स्थानांतरित किया गया है. कुंदन कृष्णन बिहार के कड़क अफसर के रूप में जाने जाते हैं. पटना समेत अन्य जिलों में SP रहते हुए कुंदन कृष्णन ने अपराधियों को खूब सबक सिखाया था. उनकी गिनती बिहार के चर्चित व तेज तर्रार पुलिस अधिकारियों में होती है.