पीएम मोदी की चिट्ठी पाकर भावुक हुईं दिव्यांग कलाकार दीया गोसाईं, वडोदरा रोड शो में भेंट की थी पेंटिंग

TAASIR :–NEERAJ – 03, Dec

गुजरात के वडोदरा की दिव्यांग कलाकार दीया गोसाईं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र पाकर आज गदगद हैं. दीया गोसाईं ने 28 अक्टूबर को वडोदरा में एक रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज की पेंटिंग बनाकर पेश की थी. अब प्रधानमंत्री मोदी ने दीया गोसाईं को पत्र लिखकर उनकी पेंटिंग की प्रशंसा की है और आभार जताया है. पीएम मोदी का पत्र पाकर दीया और उसके परिवार ने अत्यंत खुशी जताई है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए गए एक वीडियो में कलाकार दीया गोसाईं ने कहा कि लिफाफे पर लिखा प्रधानमंत्री कार्यालय देखकर पहले तो वह चकित रह गईं. लिफाफा खोला तो उसके अंदर प्रधानमंत्री मोदी का पत्र था. पीएम का पत्र पाकर वह भावुकताओं से अभिभूत हो गईं. उस पत्र में वडोदरा रोड शो के दौरान पेंटिंग दिये जाने का जिक्र किया गया था. प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा था कि सुंदर पेंटिंग का उपहार प्राप्त करके अवर्णनीय खुशी हुई. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए गए वीडियो में दीया दीया गोसाईं ने लेटर के संबंध में अपनी भावनाएं खुल कर जाहिर की हैं. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने उसे पत्र में लिखा है कि ‘मुझे विश्वास है कि हमारे युवा विकसित भारत के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाएंगे.’ दीया ने बताया कि रोड शो के दौरान पेंटिंग का उपहार लेने पर प्रधानमंत्री ने उसकी हौसला अफजाई की. पीएम ने कहा था वह उसी समर्पण और परिश्रम के साथ ललित कला में योगदान देना जारी रखें. उन्होंने उनके परिवार को दिवाली और विक्रम संवत नववर्ष की शुभकामनाएं भी दीं. पीएम मोदी के प्रोत्साहन भरे शब्दों को पढ़कर दीया गोसाईं का दिल आज गर्व से फूले नहीं समा रहा.दीया गोसाईं का कहना है कि 28 अक्टूबर उसके जीवन के लिए एक ऐतिहासिक दिन था. वडोदरा के रोड शो में उस पल को वह कभी नहीं भूल सकती हैं. भारी भीड़ के बीच वह अपनी दो पेंटिंग्स लेकर पहुंची थीं. एक पीएम मोदी और दूसरी सांचेज़ के लिए. उसे आशा थी कि भीड़ में उन दोनों का ध्यान उसकी तरफ जरूर आएगा. दीया को गर्व है कि पीएम मोदी ने उसे देखा और दोनों उनकी पेंटिंग का उपहार लेने के लिए अपनी गाड़ी से बाहर निकले.